शिक्षक ने की पिता की पीट-पीटकर हत्या
मुरादाबाद। मुरादाबाद में एक प्राइवेट स्कूल के टीचर ने अपने वृद्ध पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पिता के सिर पर पहले ईंट से वार किया फिर डंडे से तब तक हमला करता रहा जब तक पिता की सांसें नहीं थम गईं। पिता की हत्या करने के बाद वो खुद थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया।
घटना मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में हाथीपुर चित्तू गांव की है। यहां रहने वाले किसान सिराज चौधरी (70 साल) की उन्हीं के बेटे मुजम्मिल ने हत्या कर दी। अभी तक की छानबीन में पुलिस को पता चला है कि मुजम्मिल अपने पिता से जायदाद में हिस्सा मांग रहा था। जबकि पिता ने सिर पर कर्ज होने की बात कहकर अभी जायदाद का बंटवारा करने से इनकार कर दिया था।
सिराज चौधरी के 3 बेटे और 2 बेटियां हैं। सभी बच्चों की शादी हो चुकी हैं। छोटा बेटा मुजम्मिल एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाता है। उसकी शादी एक साल पहले ही हुई थी। इस शादी के लिए पिता सिराज ने कुछ कर्ज लिया था। जिसे चुकाने को लेकर सिराज ने बेटे से कहा था कि वो आधा कर्ज चुकाए। लेकिन मुजम्मिल ने अपने हिस्से के रुपए नहीं चुकाए। बल्कि अपने पिता पर संपत्ति बांटने का दबाव बनाने लगा। सिराज ने कह दिया था कि कर्ज चुकता किए बिना वो संपत्ति नहीं बांटेंगे।
शुक्रवार रात मुजम्मिल का पिता से फिर संपत्ति बंटवारे को लेकर झगड़ा हुआ था। बात बढ़ी तो मुजम्मिल ने पिता के सिर पर पहले ईंट मार दी। बेटे के हमले में लहूलुहान हो चुके सिराज चौधरी एक बार जान बचाकर भागे। लेकिन मुजम्मिल के सिर पर खून सवार था। उसने दौडक़र पिता को पकड़ा और फिर जमीन पर गिरा लिया। इसके बाद उसने फिर से ताबड़तोड़ डंडे मारना शुरू कर दिया।
घरेलू विवाद से परेशान सिराज चौधरी घर छोडक़र अपनी बेटी नसरीन के घर कमालपुर फतेहाबाद चला गया था। एक हफ्ते पहले ही वह खेतीबाड़ी की देखभाल के लिए बेटी के घर वापस आया था। घर लौटने के बाद फिर से बेटे ने उससे झगड़ा शुरू कर दिया था।
स्क्क ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने कहा कि बेटे सिराज की शादी पर सिराज ने अच्छा पैसा खर्च किया था। इसी कर्ज को चुकाने के लिए सिराज का अपने बेटे मुजम्मिल से विवाद हुआ था। जिसके बाद मुजम्मिल ने अपने पिता सिराज की डंडों से पीटकर हत्या कर दी। उसने थाने में सरेंडर कर दिया है। रिपोर्ट दर्ज करके उसको जेल भेजा जा रहा है।