भारत और इंग्लैंड के बीच आज होगा एकदिवसीय मुकाबला, इस नई जर्सी में नजर आएगी टीम इंडिया

4PM न्यूज़ नेटवर्क: भारत और इंग्लैंड के बीच आज (6 फरवरी) एकदिवसीय मुकाबला होगा। जिसका पहला मुकाबला नागपुर के मैदान पर खेला जाएगा। यह पहला ODI मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा, इससे आधे घंटे पहले टॉस किया जाएगा। इसी बीच टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी से भी BCCI ने पर्दा उठा दिया है जिसमें दोनों कंधों पर तिरंगा देखने को मिला है। दरअसल, इस सीरीज के लिए भारत ने अपनी नई ड्रेस लांच कर दी है। T20 शृंखला के बाद भारतीय टीम भी बदल गई है।

आपको बता दें कि इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की जर्सी में बदलाव किया गया है। वनडे सीरीज से पहले टीम के खिलाड़ियों के फोटोशूट के दौरान नए कलेवर वाली ड्रेस सामने आई। इसमें कंधे पर अलग तरह की ट्राई कलर वाली जर्सी मं कंधे पर तिरंगा दिखा। वहीं टीम इंडिया ड्रेस के साथ एकदिवसीय सीरीज के लिए भी पूरी तरह बदल गई है। भारतीय टीम में कप्तान अब रोहित शर्मा होंगे तो वहीं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है।

टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी से BCCI ने उठाया पर्दा

भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले घर पर इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। गुरूवार से शुरू होने वाली इस सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया के खिलाफ नई जर्सी में नजर आएंगे जिससे BCCI ने पर्दा उठा दिया है। वनडे सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले हुए फोटोशूट में टीम इंडिया के खिलाड़ी नई ट्राई कलर की जर्सी में नजर आए जिसमें कंधे पर तिरंगा नजर आया जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर बोर्ड अपने आधिकारिक अकाउंट से भी पोस्ट की।

BCCI की तरफ से टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी के फोटोशूट में विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, हर्षित राणा सहित कई अन्य प्लेयर्स भी नजर आए। हालांकि अभी कप्तान रोहित शर्मा की नई जर्सी के साथ फोटो सामने नहीं आई है जिसका इंतजार सभी भारतीय क्रिकेट प्रेमी काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग XI

  • रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान),
  • विराट कोहली, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल/ऋषभ पंत,
  • श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या,अक्षर पटेल/रविंद्र जडेजा,
  • मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह/हर्षित राणा, कुलदीप यादव

इंग्लैंड की प्लेइंग XI

  • बेन डकेट, फिल साल्ट, जो रूट, हैरी ब्रूक,
  • जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन,
  • जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर,
  • आदिल रशीद, साकिब महमूद

 

Related Articles

Back to top button