टीम इंडिया की ओपनर स्मृति मंधाना के पास आज इतिहास रचने का मौका
4PM न्यूज़ नेटवर्क: भारतीय महिला क्रिकेट टीम अभी घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज खेल रही है। इस दौरान टीम इंडिया की स्टार ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना का वेस्टइंडीज महिला टीम के खिलाफ घरेलू T20 सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें यदि वह सीरीज के आखिरी मैच में भी बल्ले से कमाल दिखाने में कामयाब होती हैं, तो एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना देंगी। इसके साथ ही क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना के पास आज इतिहास रचने का मौका है। वह एक कैलेंडर ईयर में महिला T20 इंटरनेशनल मैचों में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती हैं।दरअसल, भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमें आज टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में है, ऐसे में सीरीज बराबरी पर है, क्योंकि पहला मुकाबला भारत ने जीता था, जबकि दूसरे मैच में विंडीज ने पलटवार किया और 9 विकेट से शिकस्त दी।
स्मृति मंधाना के पास आज इतिहास रचने का मौका
वहीं इन दोनों ही मुकाबलों में एक चीज जो सभी फैंस को देखने को मिली वह स्मृति मंधाना का बल्ले से बेहतरीन फॉर्म जिन्होंने दोनों मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। अब इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 19 दिसंबर की शाम को खेला जाएगा, जिसमें यदि स्मृति मंधाना एक और अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब होती हैं तो वह एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड महिला क्रिकेट में बना देंगी। आपको बता दें कि स्मृति मंधाना ने अब तक अपने टी20 करियर में कुल 147 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29 के औसत से 3684 रन बनाए हैं, इस दौरान मंधाना भले ही अब तक एक भी शतकीय पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सकी लेकिन 29 अर्धशतकीय पारियां जरूर खेली। ऐसे में यदि स्मृति मंधाना वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले सीरीज के आखिरी टी20 मुकाबले में अपने शानदार फॉर्म को जारी रखने में कामयाब होती हैं और फिफ्टी प्लस रन की पारी खेल देती हैं तो वह महिला टी20 इंटरनेशनल में एक नया इतिहास रचने के साथ सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस रनों की पारियां खेलने वाली प्लेयर बन जाएंगी।