गुरुग्राम में साइबर सिटी के पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच के लिए पहुंचीं टीमें

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में ई-मेल भेज साइबर सिटी के पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। धमकी वाले इस ई-मेल से स्कूल प्रशासन से हड़कंप मच गया है।
डीएलएफ फेज-1 में संचालित कुनस्कापालन स्कूल, सेक्टर-53 में संचालित लैंसर्स स्कूल, सेक्टर-64 में संचालित हेरिटेज एक्सपीरियंसियल लर्निंग स्कूल, सेक्टर-50 में संचालित मानव रचना एवं बादशाहपुर में संचालित पाथवेज वर्ल्ड स्कूल को ई-मेल से बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस टीमें सभी स्थानों पर पहुंचीं और मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किए गए। एसडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया है। सभी स्कूलों की गहन जांच की जा रही है।



