मनेर दुष्कर्म व हत्या मामला: पीड़ित परिवार से मिले तेज प्रताप यादव, विधायक भाई वीरेंद्र पर साधा निशाना
तेज प्रताप ने कहा कि यहां के विधायक गधे हैं, जो अभी तक पीड़ित परिवार से मिलने नहीं आए हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: मनेर ने एक मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले ने पूरे बिहार को झकझोर कर रख दिया है। जिससे पूरे बिहार में शोक का माहौल है।
रविवार को आरजेडी से निष्कासित विधायक और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें आर्थिक सहायता भी प्रदान की। उन्होंने सरकार से परिवार की मदद करने की मांग की और कहा कि दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.
मनेर में पीड़ित परिवार से की मुलाकात
बिहार के मनेर की एक बच्ची की हत्या और कथित दुष्कर्म के मामले में पूर्व मंत्री और विधायक तेज प्रताप यादव ने रविवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान तेज प्रताप यादव ने बिना नाम लिए स्थानीय मनेर विधायक भाई वीरेंद्र पर जमकर निशाना साधा. तेज प्रताप ने कहा कि यहां के विधायक गधे हैं, जो अभी तक पीड़ित परिवार से मिलने नहीं आए हैं.
इससे पहले तेज प्रताप ने भाई वीरेंद्र को ‘बैल’ कहा था. उन्होंने कहा था, ‘बैलवा जो बेलगाम घूम रहा है, उसे आप लोग नाथने का काम कीजिए और इस बार चुनाव में हराकर दिखाइए.’ तेज प्रताप ने यह भी आरोप लगाया था कि पार्टी से उन्हें निकलवाने में भाई वीरेंद्र का भी हाथ है.
आपको बता दें,कि इस बार उन्होंने नाम तो नहीं लिया लेकिन, इशारों में ही खूब सुनाया. उन्होंने कहा कि ‘यहां के विधायक इतने गधे हैं कि अभी तक इस घर में नहीं आए हैं. जनता ने उन्हें जिताया है, लेकिन वह पूछने तक नहीं आए’ उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक को जनता के सुख-दुख में उनके साथ खड़ा होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा हैं.



