तेजस्वी यादव और ललन सिंह में वार-पलटवार

  • आरजेडी नेता बोले- दिल और दिमाग से बीजेपी के हो चुके हैं ललन सिंह
  • तेजस्वी जैसे लोगों के बयानों पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं : ललन सिंह

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि यह स्पष्ट है कि ललन सिंह मानसिक और शारीरिक रूप से बीजेपी के हैं। वह दिल और दिमाग से बीजेपी के हैं। सीएम के चेहरे का केवल इस्तेमाल किया जा रहा है। अब इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता राजीव रंजन (ललन) सिंह ने अब पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जैसे लोगों के बयानों पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है। वे मवेशियों का चारा, बिहार के गरीबों का पैसा और नौकरी के नाम पर गरीबों की जमीन खाने में माहिर हैं। उन्हें इन सब पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए। तेजस्वी पर वार करते हुए ललन सिंह ने कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि उनके पास ऐसा कौन सा हुनर था कि वे नाबालिग रहते हुए अरबपति बन गए।
उन्हें इस हुनर को देश और बिहार के युवाओं के साथ साझा करना चाहिए। इससे पहले राजद के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के विकास में भाजपा के योगदान पर मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बहस के लिए चुनौती दी। पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने पटना में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए शाह पर आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री ने दो दिन पहले गोपालगंज में एक रैली को संबोधित करते हुए उनके पिता लालू प्रसाद यादव को निशाना बनाया था।

Related Articles

Back to top button