बिहार में गरमाई सियासत, आरक्षण को लेकर धरने पर बैठे तेजस्वी यादव

4PM न्यूज़ नेटवर्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। पटना में आज (9 March) RJD ऑफिस के सामने कार्यकर्ताओं के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव धरना पर बैठे हुए हैं। इस दौरान धरना प्रदर्शन का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें RJD कार्यकर्ताओं के साथ तेजस्वी यादव धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इतना ही नहीं उनके हाथ में आरक्षण से संबंधित एक पोस्टर है। अन्य कार्यकर्ताओं के हाथ में भी पोस्टर दिख रहा है। आपको बता दें कि धरने की जानकारी खुद RJD नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी।
आरजेडी के कार्यकर्ता सरकारी नौकरियों में 65 फीसदी आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा धरना पार्टी कार्यालय के बाहर आयोजित किया गया। पार्टी की ओर से एक पोस्टर जारी किया गया है, जिस पर लिखा है, “आरक्षण चोर बीजेपी, नीतीश सरकार जवाब दो।”
आरक्षण चोर बीजेपी, नीतीश सरकार जवाब दो: RJD
वहीं धरना में शामिल तेजस्वी यादव हाथ में पोस्टर लिए बैठे दिखें, जिस पर लिखा है, “16 प्रतिशत आरक्षण की चोरी करना बंद करो”। बता दें कि धरना स्थल पर लगाए गए पोस्टर में लालू परिवार से लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और मीसा भारती की तस्वीरें हैं, लेकिन इस पोस्टर में तेज प्रताप यादव को जगह नहीं मिली।
तेजस्वी ने आगे कहा कि हमारी सरकार द्वारा बिहार में बढ़ायी गई 65% आरक्षण सीमा को रोक देने से अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 16% आरक्षण का सीधा नुकसान हो रहा है, जिससे इन वर्गों के 50,000 से अधिक युवाओं को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। TRE-3 शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण में भी आरक्षण लागू नहीं होने से इन वर्गों के हजारों अभ्यर्थियों को हजारो नौकरियों का नुकसान हुआ।
इसके अलावा उन्होंने अपने पिता और RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद के शासनकाल को याद करते हुए कहा कि “उन्होंने (लालू यादव ने) ताड़ी की बिक्री पर लगने वाले करों में छूट दी थी। इससे आबादी के सबसे गरीब तबके को राहत मिली। सत्ता में आने पर हम भी ऐसा ही करेंगे। इसके अलावा, हम ताड़ी निकालने को शराबबंदी के दायरे से बाहर लाएंगे।तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री राज्य पर शासन करने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से अब फिट नहीं हैं।