बिहार लौटते ही तेजस्वी यादव का आक्रामक रुख, नीतीश सरकार को 100 दिन का अल्टीमेटम
करीब 100 दिन बाद पटना लौटे तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में 'लोक' की हार हुई और तंत्र की जीत हुई.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: करीब 100 दिन बाद पटना लौटे तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में ‘लोक’ की हार हुई और तंत्र की जीत हुई. जनतंत्र को इन्होंने धन तंत्र और मशीन तंत्र बना दिया. सरकार ने जो वादे किए, वो पूरे हों. 100 दिन तक हम कुछ नहीं बोलेंगे.
आरजेडी नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव करीब एक महीन से ज्यादा समय बाद बिहार लौटे हैं. इस दौरान वो अपने पुराने तेवर में दिखे. इस दौरा पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी ने कई बड़ी बातें कहीं. उन्होंने नीतीश सरकार को 100 दिन का अल्टीमेटम दिया. तेजस्वी ने कहा, पिछले साल चुनाव संपन्न हुआ है. पिछले चुनाव में लोकतंत्र में ‘लोक’ हारा है और तंत्र जीता.
तेजस्वी ने कहा कि ‘लोक’ की हार हुई और तंत्र की चुनाव में जीत हुई. जनतंत्र को इन्होंने धन तंत्र और मशीन तंत्र बना दिया. उन्होंने आगे कहा कि हम जानते हैं कि क्या षड्यंत्र रचा गया, छल-कपट से ये चुनाव जीते. नई सरकार कैसे बनी है यह सब जानते हैं फिर भी जो मौजूदा सरकार है उसके 100 दिन के निर्णय और नीति पर हम कुछ नहीं बोलेंगे और देखेंगे कि माताओं, बहनों को क्या मिलता है.
100 दिन तक हम कुछ नहीं बोलेंगे- तेजस्वी यादव
RJD नेता ने कहा कि 1 करोड़ नौजवानों को नौकरियां कब मिलती है? आरजेडी नेता ने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि जो घोषणापत्र इन्होंने जारी किया है, उसे धरातल पर अमल करने का काम करें. 100 दिन तक हम कुछ नहीं बोलेंगे.
करीब 100 दिन बाद पटना लौटे तेजस्वी
बिहार चुनाव में मिली करारी हार के बाद से तेजस्वी यादव गायब थे. करीब 100 दिन बाद रविवार को पटना लौटे हैं. उनके अबसेंट के दौरान बीजेपी और जेडीयू ने कई सवाल खड़े किए. विधानसभा चुनाव में आरजेडी को केवल 25 सीटें मिलीं. अगर एक भी सीट कम आती तो तेजस्वी को नेता प्रतिपक्ष बनना मुश्किल था. उनकी गैरमौजूदगी में पार्टी को लेकर कई बयानबाजियां हुईं.
#WATCH | Patna: RJD leader Tejashwi Yadav says, "Last year's election is over. In the last election, the 'people' lost in democracy and the 'system' won. The 'people' were defeated and the 'system' won the election. They have turned people's democracy into a money system and a… pic.twitter.com/uAJXFciJ9t
— ANI (@ANI) January 11, 2026
इस बीच कांग्रेस ने भी ‘एकला चलो’ का राग अलापना शुरू कर दिया. उधर, परिवार भी मुश्किल मोड़ पर खड़ी है. इस समय तेजस्वी के लिए पार्टी और परिवार दोनों एक बड़ी चुनौती है. हो सकता है कि तेजस्वी अब एक अलग तेवर में दिखें. संगठन बदलाव के भी आसार लग रहे हैं.



