कुलगाम में एनकाउंटर में एक आतंकवादी ढेर, पुलिस का जवान घायल
जम्मू। जम्मू कश्मीर के कुलगाम में मंगलवार तडक़े आतंकवादियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई है. करीब 5 घंटे बाद मौके पर एक आतंकवादी मारा गया है. एनकाउंटर में जम्मू कश्मीर पुलिस का एक जवान जख्मी हो गया है.
जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि कुलगाम जिले के हुवरा गांव में मुठभेड़ हुई है. यहां आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी. मौके पर सुरक्षाबलों के साथ घेराबंदी की गई. एनकाउंटर में पुलिस का एक जवान घायल हो गया. बाद में एक स्थानीय आतंकवादी को मार गिराया गया. इस आतंकवादी की पहचान नहीं हो पाई है. उसके बारे में पता किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर हथियार और गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. आसपास तलाश जारी है.
इससे पहले 2 जून को जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया था. मुठभेड़ की ये घटना राजौरी जिले के दस्सल फॉरेस्ट एरिया के दस्सल गुजरां की है. दरअसल, 1-2 जून की रात सुरक्षाबलों को दस्सल गुजरां इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों और जम्मू कश्मीर पुलिस की टीम इलाके में पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. सुरक्षाबलों की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो एक जगह छिपे आतंकियों ने टीम पर फायर झोंक दिया. 31 मई को भी सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन के दो आतंकियों को गोला-बारूद और हथियार के साथ पकड़ा था.
इससे पहले मई में ही जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे. एक जख्मी जवान का अभी इलाज चल रहा है. सुरक्षा के लिहाज से जिले में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है. जो पांच जवान शहीद हुए हैं, उनमें दो हिमाचल प्रदेश, एक-एक उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे.