राष्ट्रीय महिला आयोग की 2017 की रिपोर्ट ने द केरल स्टोरी का किया खुलासा

The 2017 report of the National Commission for Women exposes The Kerala Story

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।

फिल्म द केरल स्टोरी में हिन्दू लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का खुलासा हुआ है। 2017 में जब केरल में धर्मांतरण के मामलों की गूंज सुनाई देने लगी और एक के बाद एक केस आने लगे तो तत्कालीन राष्ट्रीय महिला आयोग ने ऐसे मामलों की जांच के लिए एक कमेटी बनाई और उस कमेटी ने जब जांच करके रिपोर्ट सौंपी तो जो सच सामने आया उसने आतंकवाद के एक नये, लेकिन भयावह रूप को सामने रखा. जानकारी के मुताबि फिल्म ‘दि केरला स्टोरीट मूवी में हकीकत से ज़्यदा भयानक दीखाई गयी है।
मूवी में तो केवल तीन केस ही दिखाए गए हैं, उस रिपोर्ट में ऐसे तमाम केस हैं जो डराने के लिए काफ़ी हैं.इस कमेटी में अध्यक्ष रेखा शर्मा के अलावा आयोग की सदस्य व केरल हाईकोर्ट की वकील कृष्णादास पी नायर के अलावा कानूनी सलाहकार के तौर पर गीता राठी सिंह भी शामिल थीं. 5 नवम्बर 2017 को ये टीम कोच्चि पहुंची और धर्मांतरण या कहें लव जिहाद के एक मामले में कोच्चि में एक पीड़ित लड़की से मिली. हालांकि स्थानीय मीडिया ने आरोप लगाया कि लड़की के माता-पिता उसके साथ अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं, लेकिन लड़की से जब आयोग की टीम मिली तो उसने इस आरोप से साफ इनकार कर दिया।

Related Articles

Back to top button