नगर निगम की छत से व्यापारी ने लगाई छलांग, दोनों पैर टूटे

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। लखनऊ में शुक्रवार को नगर निगम की कार्रवाई से तंग होकर एक दुकानदार ने जोन 5 कार्यालय की छत से छलांग लगा दी है। पीड़ित संतराम विश्वकर्मा ने नगर निगम के जोनल अधिकारी पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। फिलहाल पीड़ि़त संतराम का लोकबन्धु अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसके दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए हैं। शुक्रवार सुबह नगर निगम के अधिकारियों ने संतराम की दुकान सीज कर दी थी।
पीड़ित संतराम विश्वकर्मा का आरोप है कि जोनल अधिकारी ने कहा था कि अगर पैसे नहीं दे सकते हो तो कूद जाओ, हम तुम्हारी बिल्डिंग नीलाम करके ले लेंगे। पीड़ित ने कहा मैंने पहले भी एप्लिकेशन दी है कि हमें परेशान ना किया जाए वरना आग लगाकर मर जाऊंगा। इतना ही नहीं, पीड़ित के मुताबिक, उसने दो लाख रुपये दिवाली से पहले ही जमा किये हैं तीन लाख रुपये और जमा करने हैं। पीड़ित ने कहा हम बकाया जमा कर देंगे लेकिन अभी मेरे पास इतने पैसे नहीं है। संतराम विश्कर्मा के छोटे भाई ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे के करीब अधिकारियों ने आलमबाग-कानपुर रोड पर स्थित हमारी दुकान सीज कर दी थी। इसको लेकर जब हम लोग नगर निगम जोन 5 के ऑफिस पहुंचे तो वहां अधिकारी नहीं मिले। 2 बजे के करीब जब अधिकारी लोग आए तो हमारे बड़े भाई उनसे मिलने गए। वहां अधिकारियों ने बकाया पैसे की मांग की तो भाई ने कहा कि अभी दो महीने पहले ही दो लाख रुपये जमा किए हैं तो इतनी जल्दी नहीं जमा कर पाएंगे।

Related Articles

Back to top button