अरुणाचल प्रदेश से लापता युवक को चीनी सेना ने भारत को सौंपा, किरेन रिजिजू ने दी जानकारी

Chinese army handed over the missing youth from Arunachal Pradesh to India, Kiren Rijiju gave information

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश से लापता युवक को चीन ने भारत को वापस सौंप दिया है। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट के जरिए इस बारे में जानकारी साझा की है। उन्होंने लिखा-चीनी पीएलए ने अरुणाचल प्रदेश के युवक मिराम तारोन को भारतीय सेना को सौंप दिया है। मेडिकल जांच सहित उचित प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है।

बता दें कि 18 दिसंबर को अरूणाचल प्रदेश के 19 वर्षीय मिराम तारोन अपर सियांग जिले के जिदो गांव से लापता हो गया था। वहीं इस रिहाई से पहले बुधवार को किरेन रिजिजू ने ट्वीट किया था कि, “पीएलए जल्द ही युवक की रिहाई की तारीख और समय के बारे में बता सकता है। देरी के लिए उनकी ओर से खराब मौसम की स्थिति को जिम्मेदार ठहराया गया है।”

चीन ने 20 जनवरी को लापता युवक के अपने क्षेत्र में होने की सूचना दी था। तब उन्होंने भारतीय अधिकारियों से उसकी पहचान के सत्यापन के लिए और विवरण मांगा था। तब रिजिजू द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक नोट में कहा गया था, “पहचान की पुष्टि करने में चीनी पक्ष की सहायता के लिए, भारतीय सेना द्वारा चीनी पक्ष के साथ व्यक्तिगत विवरण और फोटो साझा किए गए हैं।”

Related Articles

Back to top button