Bollywood के मशहूर विलेन की बेटी पर आई मुसीबत, फोटोज का हुआ ग़लत इस्तेमाल। एक्टर ने जोड़े हाथ!
"बॉलीवुड में कई चेहरों को फेम मिलता है, कुछ फ्लॉप हो जाते हैं और कुछ फिर से स्क्रीन पर लौटते हैं—और, ऐसी ही कहानी है,

4पीएम न्यूज नेटवर्कः “बॉलीवुड में कई चेहरों को फेम मिलता है, कुछ फ्लॉप हो जाते हैं और कुछ फिर से स्क्रीन पर लौटते हैं—और, ऐसी ही कहानी है, बॉलीवुड के उस एक्टर की..जिसने बतौर हीरो से ज़्यादा ख़ूँख़ार विलेन बनकर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई।’’
लेकिन, अब इसी फेमस एक्टर पर एक मुसीबत आ खड़ी हुई है। आख़िर, इस हीरो की जवान बेटी का नाम सरेआम ग़लत तरह से इस्तेमाल जो किया जा रहा है।अब, हमारी ये बातें सुन आप भी यही सोच रहे होंगे ना कि आख़िर हम किस बॉलीवुड एक्टर की बात कर रहे हैं? तो, ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर रजत बेदी हैं।
जी हाँ, वही रजत..जिन्हें आपने 90 के दशक में सिल्वर स्क्रीन पर खूब देखा होगा। तो वो हाल ही में, शाहरुख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान की डेब्यू सीरीज “The Baads Of Bollywood” में भी नजर आए हैं। नेटफ़्लिक्स पर आई इस सीरीज में दिखने के बाद से रजत का नाम लगातार मीडिया हेडलाइन्स में छाया हुआ है।
दोबारा से स्क्रीन पर लौटे रजत की पॉपुलैरिटी में तो उछाल आया ही, वहीं साथ ही में उनकी बेटी भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। “The Baads Of Bollywood” के प्रीमियर पर जब रजत अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे..तो, वहाँ सबकी निगाहें सिर्फ़ और सिर्फ़ एक्टर की बेटी पर ही टिकी रह गई थीं।
एक्टर की बेटी वीरा को देखने के बाद लोगों ने उनकी तुलना बॉलीवुड की हसीनाओं से करनी शुरू कर दी थी। कुछ लोगों ने तो ये तक दावा कर दिया था कि, वो ऐश्वर्या-करीना को भी ख़ूबसूरती में टक्कर दे रही हैं।अब, वीरा बिना हीरोइन बने ही रातों-रात लाइमलाइट का हिस्सा तो बन गईं..चारों ओर उनके बारे में खूब बातें भी होने लगीं। लेकिन, ये पॉपुलैरिटी अब उनके लिए मुसीबत भी बन गई है। आख़िर, फेम के साथ रजत बेदी की जवान बेटी को गलत चीजों का सामना जो करना पड़ रहा है।
दरअसल, रजत बेदी ने अपनी बेटी वीरा बेदी की पॉपुलैरिटी पर मीडिया के साथ बात की है। उनका कहना है कि वो बेटी के लिए खुश जरूर हैं, लेकिन साथ ही काफी चिंतित भी हैं। क्योंकि कुछ लोग सोशल मीडिया पर वीरा की वो फोटोज भी पोस्ट कर रहे हैं, जो उनकी बेटी ने कभी पोस्ट नहीं की थी। यूजर्स वीरा की तस्वीरों को AI की मदद से बदल रहे हैं।
एक लेटेस्ट दिए इंटरव्यू में एक्टर ने कहा- ‘इस समय वीरा अपनी बढ़ती पॉपुलैरिटी से खुश तो है, लेकिन डरी हुई भी है क्योंकि ये बहुत ज़्यादा है। वो मुझे बोलती है कि पापा, अब मैं जहां भी जाती हूं, लोग अचानक से मुझे घूरने लगते हैं। वो इंस्टाग्राम पर अपनी वो सारी फोटोज देखती हैं जो उसने पोस्ट नहीं की हैं। कई लोगों ने अपनी तरफ से वो फोटोज पैदा कर दी हैं। मेरा मतलब है कि उसे लग रहा है कि हर पल कुछ ना कुछ उसके ऊपर आ रहा है। इसलिए वो थोड़ी चिंतित भी हो रही है कि पापा, देखो ये लोग क्या गलत कर रहे हैं।
आपको बता दें कि रजत बेदी की बेटी वीरा, फिलहाल अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं। लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वहीं बात रजत बेदी की करें तो, एक्टर का जन्म 22 जून 1972 को मुंबई में हुआ। वो एक फिल्मी परिवार में पैदा हुए थे। उनके पिता नरेंद्र बेदी एक डायरेक्टर‑प्रोड्यूसर थे और उनके दादा राजिंदर सिंह बेदी हिंदी सिनेमा और उर्दू साहित्य में एक मशहूर नाम थे।
हालांकि, ज़िन्दगी उनके लिए इतनी आसान नहीं रही। आख़िर, जब रजत महज 9 साल के थे, तब उनके पिता का निधन हो गया था। पिता के जाने के बाद उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझने लगा। उस समय फिल्म इंडस्ट्री ने उनका हाथ नहीं थामा सिर्फ एक डायरेक्टर प्रकाश मेहरा ही थे, जिन्होंने कुछ महीनों तक उनकी माँ का खर्च उठाया।
फिर, रजत ने 18 साल की उम्र में डायरेक्टर रमेश सिप्पी की मदद के साथ फिल्मी जगत में कदम रखा। करियर की शुरुआत रजत बेदी ने मॉडलिंग से की और साल में Gladrags Manhunt Contest जीतकर सुर्खियों में आए।इसके बाद उन्होंने अपनी पहली फिल्म “2001: Do Hazaar Ek” से बड़े पर्दे पर कदम रखा, लेकिन वो स्क्रीन पर कामयाब नहीं हो पाई।
इसके बाद रजत ने सपॉर्टिव रोल और विलेन का किरदार निभाना शुरू किया। साल 2003 में रिलीज़ हुई फिल्म Koi… Mil Gaya में उनके नेगेटिव रोल ने उन्हें पहचान दी — लेकिन, ग्लैमर या हीरो की जगह नहीं।हालांकि, इसके बाद भी रजत को अच्छा मौक़ा नहीं मिला। ये स्ट्रगल पीरियड आया तो वो धीरे-धीरे स्क्सेस से भी पीछे हट गए। काम कम हुआ तो फ़िल्में मिलना भी ना के बराबर हो गया। इससे निराश होकर रजत ने फैसला लिया कि वो अब भारत छोड़कर कनाडा चले जाएंगे।
वहाँ जाकर एक्टर ने रियल एस्टेट में हाथ आज़माया लेकिन अपने साथ के ही पार्टनर्स ने उन्हें धोखा दे दिया। उनका बिजनेस 200 मिलियन डॉलर गिर गया था। हालांकि इससे रजत ने हार नहीं मानी और नए पार्टनर्स के साथ काम किया। कानूनी लड़ाई लड़ी और फिर से उठ खड़े हुए। लेकिन अपने स्ट्रगल में उन्होंने मानसिक प्रेशर को झेलने के लिए कई दवाइयों का भी सहारा लिया।
वहीं, कनाडा में रहने के बाद भी वो पूरी तरह एक्टिंग से दूर नहीं हुए। वो साउथ इंडियन फ़िल्मों और कुछ प्रोजेक्ट्स में काम करते रहे। बहरहाल, रजत की ज़िंदगी बताती है कि स्क्सेस का रास्ता आसान नहीं होता। लेकिन अगर आपके हौंसले बुलंद हो तो कुछ भी करना मुश्किल नहीं होता।


