गुजरात कैबिनेट में नए चेहरे, रीवाबा जडेजा और कांति अमृतिया ने ली मंत्री पद की शपथ
गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, सीएम भूपेंद्र पटेल और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा मंत्रिमंडल विस्तार के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे.

4पीएम न्यूज नेटवर्कःगुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, सीएम भूपेंद्र पटेल और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा मंत्रिमंडल विस्तार के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे.
गुजरात में आज शुक्रवार (17 अक्तूबर) को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अगुवाई में नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण
समारोह का आयोजन गांधीनगर के महात्मा मंदिर में हुआ. इस दौरान नए मंत्रिमंडल का बड़ा विस्तार हुआ है. इस दौरान हर्ष सांघवी ने गुजरात के नए डिप्टी सीएम के पद की शपथ ली. वहीं जितेंद्र वाघानी और अर्जुन मोढवाडिया ने गांधीनगर में गुजरात कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
वहीं जामनगर उत्तर से विधायक रीवाबा जडेजा ने शपथ ली, वह 35 साल की उम्र में मंत्री बनीं हैं. रीवाबा जडेजा क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी हैं. मोरबी से विधायक कांति अमृतिया ने शपथ ली. वह कटु पाटीदार समुदाय का चेहरा हैं, वह छह बार विधायक चुनी गई हैं.
गुजरात में हुए यह मंत्रिमंडल विस्तार 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, सीएम भूपेंद्र पटेल और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा मंत्रिमंडल विस्तार के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे.



