Nita Ambani दिवाली पार्टी में लेकर पहुंची ऐसा बैग, जड़े 3000 हीरे। कीमत है पूरे 17 करोड़ !

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मालिक मुकेश अंबानी को लेकर जितनी चर्चा होती है उतनी ही सुर्खियों में उनकी बीवी और बिजनेसवुमन नीता अंबानी भी रहती हैं।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मालिक मुकेश अंबानी को लेकर जितनी चर्चा होती है उतनी ही सुर्खियों में उनकी बीवी और बिजनेसवुमन नीता अंबानी भी रहती हैं। आख़िर, एक तो 60 साल की उम्र में उनकी ग़ज़ब की फिटनेस और कमाल की ख़ूबसूरती सबको हैरान कर जाती है। तो वहीं, इतना ही शानदार उनका लाइफस्टाइल और फैशन सेंस भी है।

करोड़ों की साड़ी और गहनों को लेकर अक्सर नीता मीडिया हेडलाइन्स का हिस्सा बनती हैं। वहीं, इस समय उनका नाम एक छोटे से या यूं कहें उस बेहद महँगे बैग की क़ीमत की वजह से चर्चा में है..जिसे जो भी देख रहा है उसी की आँखें खुली की खुली रह जा रही हैं।

तो, नीता अंबानी का ये बैग तब चर्चा में आया जब वो इसे लेकर हाल ही में, बॉलीवुड के मशहूर सेलिब्रिटी डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पर हुई प्री दिवाली पार्टी में लेकर पहुंची। इस रंगीन शाम के मौके पर नीता अंबानी अकेले नहीं बल्कि अपनी छोटी बहू और अनंत अंबानी की बेटर हाफ राधिका मर्चेंट के साथ आई थीं।

अंबानी परिवार की सास- बहू की जोड़ी ने साड़ी में एंट्री ली.. तो सबकी नजरें उन पर ही टिक गईं। यहां हमेशा की तरह नीता का शाही रौब सबको फीका साबित कर गया। चमचमाती साड़ी में सास-बहू का अंदाज कमाल का लगा, लेकिन नीता का सास वाला अंदाज़ यहां बहुरानी को मात जरूर दे गया। तो, सबसे बड़ी बात ये रही कि नीता का सिर्फ लुक ही नहीं, बल्कि उनके हाथ में नजर आया छोटा सा पर्स भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा। आख़िर, इस मिनी बैग की कीमत करीब 15-17 करोड़ रुपए जो बताई जा रही है।

दरअसल, नीता अंबानी ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई सिग्नेचर सिल्वर सीक्वेन साड़ी पहनी थी। इस साड़ी पर बारीक शेवरॉन डिटेलिंग थी, जो इसे और भी खूबसूरत बना रही थी। अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने हार्ट शेप्ड कोलंबियाई पन्ना वाले झुमके और उससे मैचिंग पन्ना और हीरे का ब्रेसलेट पहना था।

इसके साथ ही उन्होंने ‘हर्मीस’ का एक स्पेशल एडिशन मिनी ‘बिर्किन बैग’ भी कैरी किया था, जिसकी कीमत लगभग 17 करोड़ रुपए है। बैग का ऊपरी हिस्सा मगरमच्छ की खाल जैसा दिखाई देता है। वहीं, इसकी बॉडी, हैंडल और लॉक हीरों से जड़े हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक, *सैक बिजो दुनिया का सबसे महंगा हर्मीस बिर्किन बैग है। ऐसे दुनिया में सिर्फ़ तीन ही बैग्स हैं। इस एक बैग की क़ीमत 20 लाख डॉलर यानी कि लगभग 17.7 करोड़ रुपए है। ये बैग ठोस 18 कैरेट सफेद सोने का बना है और इसमें 3025 से ज़्यादा चमकदार हीरे जड़े हैं। जिनका वजन 119.09 है।*

दिलचस्प बात यह है कि, इस बैग को आम बैग्स की तरह इस्तेमाल करने के लिए नहीं बनाया गया है। बल्कि इसे एक ब्रेसलेट की तरह इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है। Hermes के फ़ाइन जूलरी क्रिएटिव डायरेक्टर पियरे हार्डी ने 2012 में इसे पेश किया था। वैसे, नीता के पास सिर्फ यही बैग नहीं बल्कि ऐसे तमाम बैग्स हैं..जिनकी कीमत आसमान छूने वाली है। आइये ऐसे में डालते हैं उनके रॉयल बैग कलेक्शन पर एक नजर.. नीता के पास Hermes Kellymorphose Sac Bijou एक मिनी बैग है, जो फाइन ज्वेलरी शेप में है।

उनके पास Himalya Crocodile Skin बिरकिन बैग है। ये बहुत रेयर और हाई वैल्यू बैग है, जिसमें क्रोकोडाइल स्किन + हीरे‑जड़े है। 240 हीरों से जड़ा ये बैग ढाई करोड़ का है।Hermès Neige Faubourg Birkin 20 White Matte कलर में यह बैग है।Chanel Alligator Black बैग- इसमें ब्लैक चेन और “CC” लॉक है। IPL की नीलामी इवेंट में नीता के पास इसे देखा गया था।Customised Goyard Bag डार्क ब्लू Goyard का बैग, जिस पर नीता अंबानी की इनिशियल्स भी हैं। ये 81 हज़ार रुपये का है।Maharaja Elephant Potli Bag (Judith Leiber) एक पोटली‑शेप बैग, जो शो स्टॉपर आइटम है। ये चार लाख की कीमत का है।

Jimmy Choo Cosmo ऑरेंज‑रेड शेड में, जो इंडियन और वेस्टर्न दोनों आउटफिट्स के साथ अच्छी तरह जाता है।इसकी क़ीमत 31 हज़ार रुपये है।इसके अलावा उनके रॉयल कलेक्शन की बात करें तो, इसमें एक मुग़ल‑कालीन बाजुबंद (Shah Jahan Bajuband) शामिल है। जो हीरे, रूबी से बनाया गया है। इसकी अनुमानित कीमत ₹200 करोड़ से ऊपर बताई जाती है।

नीता की “Mirror of Paradise”‑डायमंड रिंग गोलकोंडा हीरों की एक बेशकीमती रिंग, 52.58‑कैरेट D‑color डायमंड, जो क्रिस्टीज़ की नीलामी में बिका था।

200 साल पुराना पैरेट पेंडेट

साउथ इंडिया से बना सोने का कुंदन पेंडेंट, जिसमें मणि, रूबी, पन्ना, हीरे और मोती शामिल हैं; यह एक पेरेट (तोता) शेप में है। रॉयल‑स्टाइल एमेरेड‑डायमंड नेकलेस- (Anant Ambani के प्री‑वेडिंग में पहना गया) नीता ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री एडिंग सेरेमनी में एक डायमंड का हार पहना था जो 400‑500 करोड़ रुपये के आसपास आंका गया था।

गौरतलब है कि, दुनिया के सबसे बड़े सोशल वर्क फ़ाउंडेशंस में से एक रिलायंस फाउंडेशन की अगुवाई करती हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी है और सबसे बड़े कॉरपोरेट घरानों में उसकी गिनती होती है। नीता रिलायंस फाउंडेशन, मुंबई डंडियन्स और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल का कामकाज देखती हैं। इसके साथ ही वह कई एनजीओ के साथ मिलकर भी काम करती हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीता अंबानी की नेटवर्थ अभी 2.8 बिलियन डॉलर से 3 बिलियन डॉलर है। वह कई बड़े वेंचर को भी संभालती हैं। वो वुमन एम्पावरमेंट के लिए काम करने वाली डिजिटल मूवमेंट की हर सर्कल की अगुवाई करती हैं।

Related Articles

Back to top button