खत्म हुआ शह-मात का खेल, फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के नए सीएम, भाजपा विधायक दल की बैठक में फैसला

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के नाम पर संशय के बादल छंट गए हैं। देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। भाजपा के विधायक दल की बैठक में बुधवार को देवेंद्र फडणवीस को दल का नेता चुना गया। विधायक दल की बैठक से पहले कोर कमेटी की बैठक में भी देवेंद्र फडणवीस के नाम पर सहमति बन गई थी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी बतौर केंद्रीय पर्यवेक्षक विधायक दल की बैठक में मौजूद रहे। फडणवीस 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
महाराष्ट्र भाजपा के नेता सुधीर मुनगंटीवार ने बताया कि महायुति गठबंधन के नेता बुधवार शाम साढ़े तीन बजे के करीब राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात करेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। कल मुंबई के आजाद मैदान में सीएम का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के सीएम पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को जारी हो गए थे, लेकिन एक हफ्ता बीतने के बाद भी सीएम के नाम का एलान नहीं किया गया था। सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते चर्चा थी कि भाजपा का ही सीएम बनेगा, लेकिन इसे लेकर गठबंधन में कुछ मतभेद रहे। हालांकि कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने साफ कहा कि उन्हें भाजपा नेतृत्व का फैसला मंजूर होगा, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि राज्य की जनता उन्हें मुख्यमंत्री चाहती है। दिल्ली में अमित शाह के मुलाकात के बाद जिस तरह से अचानक से एकनाथ शिंदे सतारा स्थित अपने गांव गए थे, उसके बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया था। हालांकि अब संशय के बादल छंट गए हैं और फडणवीस को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है और उनके सीएम बनने की राह भी साफ हो गई है।

Related Articles

Back to top button