संसद का विशेष सत्र बुलाए सरकार, हमारे हैं कई सुझाव- कपिल सिब्बल

कपिल सिब्बल ने कहा, “मेरे पास प्रधानमंत्री के लिए कुछ सुझाव हैं. संसद का विशेष सत्र बुलाकर इस पर चर्चा की जानी चाहिए और सभी से सुझाव लिए जाने चाहिए.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को घटा दिया है और हमले के जवाब में कई सख्त कार्रवाई करने का वादा किया है. इस हमले में 26 पर्यटक मारे गए और कई घायल हुए हैं.

पहलगाम आतंकी हमले पर वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, “मेरे पास प्रधानमंत्री के लिए कुछ सुझाव हैं. संसद का विशेष सत्र बुलाकर इस पर चर्चा की जानी चाहिए और सभी से सुझाव लिए जाने चाहिए. देश उनके साथ खड़ा है.आतंकवादी तो आतंकवादी है, उसका कोई धर्म नहीं होता. देश की भावना को दुनिया के सामने रखने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया जाना चाहिए. हमें अफ्रीका, अमेरिका, यूरोप, चीन, जापान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, रूस और दक्षिण अमेरिका जैसे देशों में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल भेजना चाहिए, ताकि हम उन्हें वैश्विक स्तर पर स्थिति के बारे में बता सकें. अगर हम यह कदम नहीं उठाएंगे तो हम कूटनीतिक दबाव नहीं बना पाएंगे.”

श्रीनगर से 232 पर्यटकों को लेकर आज मुंबई पहुंचेगी तीसरी फ्लाइट
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद महाराष्ट्र के पर्यटकों को सुरक्षित लाने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निर्देश पर राज्य सरकार की ओर से विशेष विमानों की व्यवस्था की जा रही है. इंडिगो का तीसरा विशेष विमान आज दोपहर श्रीनगर से 232 पर्यटकों को लेकर रवाना होगा और शाम को मुंबई पहुंचेगा. कल दो विशेष विमानों के जरिए 184 पर्यटक मुंबई पहुंच चुके हैं. अब तक लगभग 500 पर्यटक वापस लाए जा चुके हैं.

लश्कर चीफ हाफिज सईद पर हमले का डर पाकिस्तान को सता रहा है. ISI ने हाफिज सईद को सैन्य छावनी में छिपाया है. एबटाबाद में ISI के सेफ हाउस में हाफिज दुबका हुआ है. उसका मुरीदके में 27 अप्रैल को होने वाला प्रोग्राम रद्द कर दिया गया है. हमले के डर से आतंकी मसूद अजहर भी अंडरग्राउंड हो गया है. मसूद अजहर को ISI ने बहावलपुर में छिपाया है. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद राजस्थान में अलर्ट है. जैसलमेर के बॉर्डर इलाके में बीएसएफ अलर्ट हो गई है, जिसके बाद बॉर्डर इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है और जवानों की संख्या में इजाफा किया गया है. वहीं, पुलिस मुख्यालय ने संवेदनशील और बॉर्डर इलाकों में गश्त बढ़ाए जाने को कहा है. सभी पुलिसकर्मियों की अग्रिम आदेशों तक छुट्टियां रद्द कर दी गई है. उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हवाई क्षेत्र पर रोक लगाई गई है. यह रोक भारतीय वायुसेना के आक्रमण युद्ध अभ्यास की वजह से लगाई गई है, जो अप्रैल से मई 2025 तक चलेगा.

लंदन में भारतीय उच्चायोग में हमले के पीड़ितों को दी गई श्रद्धांजलि
यूके के लंदन में भारतीय उच्चायोग ने इंडिया हाउस में पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने और उन्हें याद करने के लिए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. यूके में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी ने कहा, “मुंबई आतंकवादी हमलों के बाद से नागरिकों की यह सबसे बड़ी हत्या है. लोगों को बाहर निकाला गया, उनकी पहचान की गई और उनकी धार्मिक पहचान के आधार पर उन्हें गोली मार दी गई इसका उद्देश्य आतंक पैदा करना और जम्मू-कश्मीर में चल रहे सामान्यीकरण को कमजोर करना था. भारत को डराने, विभाजित करने और विचलित करने के लिए इस तरह की प्रथाएं रही हैं.”

दिल्ली के चांदनी चौक का आज बाजार बंद
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आज दिल्ली के चांदनी चौक के बाजार बंद हैं. व्यापारियों ने ‘बंद’ बुलाया है.

Related Articles

Back to top button