समाज का आदर्श आईना होती है ओमेक्स जैसी सोसाइटी : रजा मुराद
- अभिनेता ने लखनऊ की ओमेक्स आर टू सोसाइटी में लोगों से किया संवाद
लखनऊ। बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता रजा मुराद ने कहा सोसाइटी ही जिंदगी का आईना होती है। चाहे किताबें हो या फिल्में, तभी अच्छी होगी जब उसमें लोगों की जिंदगी के पात्र जुड़े होंगे। उन्होंने कहा अच्छा इंसान ही अच्छा समाज बना सकता है इसलिए हमको कोशिश करना चहिये कि हमारे बच्चे भी अच्छे इंसान बने। लखनऊ की ओमेक्स आर टू सोसाइटी में लोगों से संवाद करते हुए रजा मुराद ने कहा कि उन्हें यहां के लोगों से संवाद करके, उनको समझकर यह यकीन हो रहा है कि अगर यूपी में ऐसी सोसाइटी रहेगी तो समाज में भाईचारा और स्नेह का वातावरण जरूर बनेगा।
उन्होंने कहा कि सामाजिक परिवेश में साझा परिवार बहुत महत्वपूर्ण होता है, खुशी की बात है कि इस सोसाइटी के लोगों के बीच वो साझा परिवार दिखता है। हिंदी फिल्मों के सशक्त हस्ताक्षर रजा मुराद ने कहा कि कोई भी पात्र तभी जीवंत हो सकता है जब उसने समाज के हर पहलू को देखा हो। मुझे खुशी है कि यूपी में बहुत सारे ऐसे जीवंत पात्र हर जगह दिख जाते हैं और इस सोसाइटी में भी दिखे। सोसाइटी के लोगों ने उन्हें सम्मान सहित सोसाइटी का भ्रमण कराया और यहां के कार्यक्रमों की जानकारी दी। रजा मुराद के साथ सोसाइटी के अध्यक्ष हजारी सिंह, असरार खान, सृष्टि कश्यप, स्मिता पॉल, आकाश अग्निहोत्री, दीपॉशी अग्रवाल व पार्थ चौधरी आदि लोग मौजूद थे।