आज संभल हिंसा जांच के लिए पहुंची न्यायिक आयोग की टीम, इन चार बिंदुओं की करेगी जांच
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 24 नवंबर को हुई हिंसा को लेकर नया अपडेट सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित 3 सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग के दो सदस्य बीते दिन मुरादाबाद पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक आज (1 दिसंबर) आयोग संभल का दौरा करेगा। बताया जा रहा है कि न्यायिक जांच आयोग इन चार बिंदुओं की जांच करेगी।
- क्या हिंसा किसी साजिश के तहत सुनियोजित थी ?
- किन वजहों से और किन हालात में हिंसा हुई?
- क्या पुलिस सुरक्षा के प्रबंध ठीक थे?
- आगे भविष्य में ऐसी घटना न घटे इसके लिए क्या उपाय हो सकते हैं?
जांच समिति अपना काम करेगी: मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह
दरअसल, संभल में कोट गर्वी क्षेत्र में शहर की शाही जामा मस्जिद के अदालत के आदेश पर किए गए सर्वेक्षण को लेकर टकराव के बाद 4 लोगों की मौत हो गई थी और पुलिसकर्मियों समेत लगभग 25 लोग घायल हो गए थे। ऐसे में पुलिस पर आरोप लगा था कि उसने भीड़ पर फायरिंग की, जिसमें 5 लोगों की जान चली गई। बता दें कि संभल मामले की जांच के लिए 28 नवंबर को उत्तर प्रदेश सरकार ने गठित न्यायिक आयोग को अधिसूचना की तारीख से दो महीने के भीतर अपनी जांच पूरी करने का निर्देश दिया है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- संभल में स्थिति को संभालने में पुलिस और प्रशासन की तैयारियों की भी जांच होगी।
- आयोग हिंसा के लिए जिम्मेदार परिस्थितियों का भी विश्लेषण करेगा ।
- भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उपायों की सिफारिश करेगा।