किसान समाज मोर्चा में नहीं बनी सहमति, प्रत्याशियों की सूची टली

पंजाब चुनाव: स्क्रीनिंग कमेटी में आपस में ही उलझ गए नेता
 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लुधियाना। पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर जहां अकाली दल, आप और कांग्रेस के अधिकांश उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है। वहीं किसान आंदोलन कर पंजाब के चुनाव मैदान में उतरे संयुक्त समाज मोर्चा ने अभी अपने 10 ही उम्मीदवारों का ऐलान किया है। संयुक्त समाज मोर्चा ने रविवार को एक बैठक आयोजित की थी। बैठक में प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी होनी थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
किसान संगठनों का संयुक्त समाज मोर्चा उम्मीदवारों की दूसरी सूची को लेकर एकमत नहीं हो पाया। उम्मीदवारों की दूसरी सूची रविवार को दूसरी बार फिर टालनी पड़ी है। किसान नेता जंगवीर सिंह और बलवंत सिंह बहिरामके ने कहा कि अभी दूसरी सूची पूरी नहीं हो सकी है, इसलिए हम सूची जारी नहीं कर रहे हैं। मोर्चा की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में बलवीर सिंह राजेवाल समेत अन्य नेता शामिल रहे। बताया जा रहा है कि दोपहर बाद जब सूची फाइनल हो रही थी तभी स्क्रीनिंग कमेटी के नेता आपस में उलझ पड़े। यही वजह है कि दूसरी सूची जारी नहीं हो सकी। मोर्चा के वरिष्ठ नेता रुलदू सिंह मानसा ने कहा है कि निश्चित तौर पर हमारी सरकार बनने जा रही है। हमारी तीन कमेटियां बनी हैं जो अब तक के 1273 उम्मीदवारों के आवेदन में से अच्छे उम्मीदवार चुन रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button