फिरोजपुर में काउंटर इंटेलिजेंस की बड़ी कार्रवाई, इतने आतंकी गिरफ्तार

काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट को बड़ी सफलता मिली है। फिरोजपुर में दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद की गई है, जिसका कुल वजन 2.8 किलोग्राम है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट को बड़ी सफलता मिली है। फिरोजपुर में दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद की गई है, जिसका कुल वजन 2.8 किलोग्राम है। इस विस्फोटक उपकरण में 1.6 किलोग्राम आरडीएक्स मौजूद था, साथ ही एक रिमोट कंट्रोल डिवाइस भी बरामद की गई है। माना जा रहा है कि इसका इस्तेमाल किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए किया जाना था। काउंटर इंटेलिजेंस अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआती जांच में यह आतंकी गतिविधियों से जुड़ा मामला प्रतीत हो रहा है। गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ की जा रही है और उनसे मिली जानकारियों के आधार पर आगे की जांच तेज़ कर दी गई है।

पंजाब की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए जर्मनी स्थित गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों के आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। इस ऑपरेशन के दौरान टीम ने दो मुख्य सहयोगी आतंकियों जग्गा सिंह और मंजींदर सिंह को गिरफ्तार किया है। गोल्डी ढिल्लों, कुख्यात गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का करीबी माना जाता है और विदेश में बैठकर पंजाब में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहा था। गिरफ्तार आतंकियों के कब्जे से एक 2.8 किलोग्राम वजनी इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद की गई है, जिसमें 1.6 किलोग्राम आरडीएक्स और एक रिमोट कंट्रोल शामिल है। इस विस्फोटक डिवाइस को किसी बड़े हमले में इस्तेमाल करने की योजना थी। इस मामले में एसएसओसी मोहाली थाने में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सुरक्षा एजेंसियां अब मामले की गहराई से जांच कर रही हैं और इससे जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। जांच में सामने आया है कि इस आईईडी का इस्तेमाल एक टारगेट टेरेरिस्ट अटैक के लिए किया जाना था। यह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की शांति भंग करने की साजिश का हिस्सा बताया जा रहा है।

गोल्डी ढिल्लों पर 10 लाख का इनाम
राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने गोल्डी ढिल्लों की गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। आतंकी गोल्डी ढिल्लों विदेश में बैठकर पंजाब में अपना नेटवर्क चला रहा है। वह देश विरोधी कार्यों को अंजाम दे रहा है।

 

Related Articles

Back to top button