जितने बेशर्म होंगे, उतनी बढ़ेगी सैलरी, कंपनी दे रही है बेशर्मी की ट्रेनिंग

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अगर किसी नौकरी में बने रहना है तो उसके लिए कर्मचारियों को अपने स्किल को अपडेट करना पड़ता है। उन्हें कुछ न कुछ ऐसा सीखना पड़ता है, जो उन्हें नौकरी या इंडस्ट्री में बने रहने लायक रखे। कभी तो खुद कर्मचारी ऐसा करते हैं तो कभी कंपनी ही उन्हें इस बात के लिए ट्रेनिंग देती है। हालांकि जैसी ट्रेनिंग चीन की एक कंपनी दे रही है, वैसी आपने कभी सुनी भी नहीं होगी। आखिर किस नौकरी में प्रेशर नहीं होता? ऐसे में अपने स्किल को बढ़ाने के लिए कर्मचारी समय-समय पर प्रशिक्षण लेते रहते हैं हालांकि आज हम आपको जैसी ट्रेनिंग के बारे में बताने जा रहे हैं, वो बिल्कुल ही अलग लेवल की है। इसमें कर्मचारियों के अंदर ये भरने की कोशिश की जा रही है कि वो बेशर्म बनें ताकि कंपनी को अच्छी सेल्स दिला सकें। है ना अजीब?
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन की एक कॉस्मेटिक कंपनी करोड़ों रुपये खर्च करके कर्मचारियों को बेशर्म बनाने की ट्रेनिंग दे रही है। उनका मानना है कि जब कर्मचारी शर्म नहीं करेंगे, तभी उनकी सेल्स बढ़ पाएगी। चीन के हैंगशाउ प्रांत की एक कंपनी ने एक खास ट्रेनिंग के लिए Juhai Enterprise Management Consulting को हायर किया है। साल 2020 से कंपनी की सेल्स डाउन चल रही थी। ऐसे में कर्मचारियों को ब्रेनवॉशिंग टेक्निक के ज़रिये ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके ज़रिये उन्हें बेशर्मी से सेल्स बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कर्मचारियों को इंस्ट्रक्टर की ओर से ताली बजाकर और नाचकर सेल्स को प्रमोट करना सिखाया जा रहा है। उनके कहा जा रहा है कि अगर आप बेशर्म होंगे, तो सारी दुनिया आपके कदमों में होगी। आपकी सेल्स बढ़ेगी और इससे सैलरी भी। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस काम के लिए हायर किए गए इंस्ट्रक्टर को कुल 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की रकम दी गई। वैसे दिलचस्प तो ये है कि इतने के बाद भी कंपनी की सेल्स पर कोई असर नहीं दिखाई दिया और इंस्ट्रक्टर से पैसे वापस करने की मांग की गई। इसमें भी पूरी रकम उन्हें वापस नहीं मिल रही है। लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए कहा कि ये पैसे कर्मचारियों को दे दें, तो खुद ही सेल्स बढ़ जाएगी।

Related Articles

Back to top button