इकलौता एयरपोर्ट, जो बन रहा है एलियंस अड्डा

  • फिर दिखा रहस्यमयी काला जहाज

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
हमारी जि़ंदगी विज्ञान ने काफी बदल दी है और हम उन चीजों के बारे में बात करने लगे हैं, जो पहले बहुत बड़ी बात मानी जाती थीं। मसलन हमारे लिए अंतरिक्ष में मौजूद चीज़ों की बात करना या उनकी कल्पना करना आसान नहीं था, लेकिन अब इसके बारे में खूब बाते करते हैं। इतना ही नहीं कुछ देशों में तो ये भी दावे किए जाते हैं कि वहां एलियंस या यूएफओ को देखा गया है। यूनाइटेड किंगडम के कुछ सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक Stansted Airport पर कुछ ऐसा देखा जा रहा है, जो बेहद संदिग्ध है। ऐसा नहीं है ये पहली बार हो रहा है, ये नजारा यहां आम हो चुका है। मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक लंदन के स्टैंस्टेड एयरपोर्ट पर रहस्यमयी काला क्राफ्ट दिखने के बाद ब्रिटिश सरकार से अपील की जा रही है कि मामले की जांच की जाए। जब Ryanair प्लेन 230 मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आसमान में उड़ रहा था, तभी उसे अपने 20 मीटर की रेंज में एक काले रंग का रहस्यमय जहाज दिकाई दिया। बताया जा रहा है कि पिछले 6 साल में इसेक्स में देखा गया ये इस तरह का 27वां रहस्यमय जहाज है। इसे लोग यूएफओ यानि उडऩ तश्तरी कहते रहे हैं, जिसे ड्रोन मॉनिटरिंग सिस्टम भी डिटेक्ट नहीं कर पाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पायलट ने इसे काले रंग का एयरक्राफ्ट बताया है, जो उत्तर से दक्षिण की ओर आ रहा था। एक अन्यय रिपोर्ट में बताया गया है कि इस तरह की उडऩ तश्तरियों का रंग चमकता हुआ हरा होता है, बादलों में ही खो जाते हैं। Stansted Airport से सालाना 2।7 करोड़ लोगों का आना-जाना होता है। यहां हवाई जहाज उड़ाने वाले कई पायलट्स का कहना है कि उन्हें उडऩ तश्तरी सरीखे ऑब्जेक्ट हवा में दिखाई देते हैं। कभी ये एयरक्राफ्ट के 500 फीट नीचे दिखे हैं तो कभी 20 मीटर आगे। रक्षा मंत्रालय की यूएफओ इंवेस्टिगेशन यूनिट में रह चुके नाइक पोप ने इन घटनाओं को रोचक बताया और कहा है कि सरकार को इन्हें गंभीरता से लेना चाहिए। इतना ही नहीं लीड्स में तो ढाई किलोमीटर के अंदर 9 यूएफओ देखी जा चुकी हैं। यहां अक्सर उडऩ तश्तरियां दिखाई देने का दावा किया जाता रहा है।

Related Articles

Back to top button