दो महीने पहले जिस प्लेन में बैठे थे विजय रूपाणी, वही फ्लाइट बनी मौत की उड़ान!

अहमदाबाद की इंडस यूनिवर्सिटी में वेस्टर्न इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ एयरोनॉटिक्स के एविएशन विभाग के HOD कैप्टेन उमंग जानी ने कहा कि...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः 12 जून 2025 को गुजरात के अहमदाबाद में एक दुखद हादसा हुआ…….. जब एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान क्रैश हो गया…….. इस हादसे ने न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया को झकझोर दिया…….. विमान में सवार 242 यात्रियों में से 241 की मौत हो गई……… जिनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी भी शामिल थे……. इसके अलावा  जमीन पर मौजूद 20 से अधिक लोगों की भी जान चली गई…….. बता दें कि यह हादसा भारतीय विमानन इतिहास के सबसे भयावह हादसों में से एक माना जा रहा है……… लेकिन इस त्रासदी के बीच…….. विजय रूपानी की दो महीने पुरानी तस्वीरें…….. जिसमें वे एक बोइंग 737-200 विमान की कॉकपिट में बैठे नजर आ रहे हैं…….. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं…….. ये तस्वीरें न केवल एक दुखद संयोग को दर्शाती हैं…….. बल्कि विमानन सुरक्षा और तकनीक पर भी कई सवाल खड़े करती हैं…….. वहीं इस खबर में हम इस हादसे, विजय रूपानी की वायरल तस्वीरों……. और उससे जुड़े तथ्यों पर विस्तार से बात करेंगे……

12 जून 2025 को दोपहर करीब 1:38 बजे…….. एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI-171……. अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए उड़ान भर रही थी……… टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद मेघानीनगर इलाके में क्रैश हो गई…….. यह विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर था…….. जो अपने आधुनिक डिजाइन और ईंधन दक्षता के लिए जाना जाता है…….. विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर सवार थे……. जिनमें से केवल एक यात्री……. भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक रमेश विश्वास कुमार जीवित बचे……… बाकी सभी यात्रियों और क्रू मेंबरों की मौत हो गई……. हादसे में मेघानीनगर के बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की इमारत से टकराने के कारण 20 से अधिक इंटर्न डॉक्टरों……. और स्थानीय लोगों की भी जान चली गई……

वहीं हादसे के तुरंत बाद आग की लपटों और धुएं का काला गुबार आसमान में उठता दिखाई दिया……… सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिखा कि विमान टेकऑफ के बाद मात्र 400 फीट की ऊंचाई तक पहुंचा था……. लेकिन उसका लैंडिंग गियर नीचे ही रहा…….. जो संभवतः हादसे का एक कारण हो सकता है……… गुजरात के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने मलबे से डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर और ब्लैक बॉक्स बरामद किया……… जिससे हादसे के कारणों का पता लगाने में मदद मिल रही है…….. प्रारंभिक जांच में लैंडिंग गियर की खराबी और इंजन में आग लगने की संभावना जताई जा रही है……

विजय रूपानी गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता…….. इस हादसे के सबसे चर्चित शिकार थे…….. वे 2016 से 2021 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे……… और बाद में पंजाब और चंडीगढ़ बीजेपी के प्रभारी के रूप में कार्यरत थे….. हादसे के तीन दिन पहले ही उन्होंने लुधियाना में उपचुनाव के लिए प्रचार किया था…….. रूपानी अपनी पत्नी और बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे…… जब यह हादसा हुआ…… और उनकी मृत्यु ने न केवल गुजरात बल्कि पूरे देश में शोक की लहर दौड़ा दी…….

आपको बता दें कि रूपानी का व्यक्तित्व जिज्ञासु और उत्साही था……. वे नई चीजें सीखने और समझने के लिए हमेशा उत्सुक रहते थे……. जो उनकी वायरल तस्वीरों से भी झलकता है……. वहीं उनकी मृत्यु के बाद उनके सोशल मीडिया पेज से शेयर की गई तस्वीरें……… जिसमें वे एक बोइंग 737-200 की कॉकपिट में बैठे हैं…… उसने लोगों का ध्यान खींचा…….. ये तस्वीरें एक दुखद संयोग का प्रतीक बन गईं…….. क्योंकि दो महीने बाद वे एक बोइंग विमान में ही अपनी अंतिम यात्रा पर थे…….

आपको बता दें कि 8 अप्रैल 2025 को विजय रूपानी अहमदाबाद की इंडस यूनिवर्सिटी में ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर एक संवाद सत्र में शामिल होने पहुंचे थे……. इस दौरान यूनिवर्सिटी के एविएशन डिपार्टमेंट ने उन्हें अपने परिसर में मौजूद 50 साल पुराने बोइंग 737-200 विमान की कॉकपिट में ले जाकर इसका तकनीकी पक्ष दिखाया……… यह विमान इंडस यूनिवर्सिटी के वेस्टर्न इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ एयरोनॉटिक्स में प्रशिक्षण के लिए रखा गया है……… जिसे 7 साल पहले लाया गया था…….

इंडस यूनिवर्सिटी के एविएशन विभाग के प्रमुख, कैप्टन उमंग जानी……. ने एक निजी चैनल के साथ बातचीत में बताया कि विजय रूपानी ने इस मुलाकात के दौरान एक विद्यार्थी की तरह उत्साह दिखाया…….. वे कॉकपिट की दाईं सीट पर बैठे…….. जबकि कैप्टन जानी बाईं सीट पर थे……. रूपानी ने कॉकपिट के कंट्रोल सिस्टम, स्टीयरिंग……. और डिस्प्ले मीटर के बारे में कई सवाल पूछे……. और उन्होंने पूछा कि पायलट इतने सारे स्विच और मीटर कैसे याद रखते हैं……… और विमान कैसे उड़ता है…….. इस 5 मिनट की मुलाकात में उनकी जिज्ञासा…… और सीखने की ललक स्पष्ट थी……. मुलाकात के बाद रूपानी ने कॉकपिट में खींची गई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर कीं……… जो अब उनकी मृत्यु के बाद वायरल हो रही हैं…….

विजय रूपानी जिस बोइंग 737-200 की कॉकपिट में बैठे थे…….. वह एक पुराना विमान मॉडल है…….. जिसे 1960 के दशक में डिजाइन किया गया था…….. यह विमान अब ज्यादातर प्रशिक्षण या प्रदर्शन के लिए उपयोग होता है…….. जैसा कि इंडस यूनिवर्सिटी में है……. दूसरी ओर बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर एक आधुनिक…….. लंबी दूरी का विमान है……. जो 2009 में पहली बार उड़ा था……… यह अपनी ईंधन दक्षता, उन्नत तकनीक और यात्री सुविधाओं के लिए जाना जाता है……..

कैप्टन उमंग जानी के अनुसार दोनों विमानों की कॉकपिट में कई समानताएं हैं…….. क्योंकि दोनों में दो इंजन और तकनीकी रूप से कई समान सिद्धांत हैं…….. हालांकि, बोइंग 787 ड्रीमलाइनर में डिजिटल सिस्टम और स्क्रीन-आधारित डिस्प्ले हैं…….. जो इसे 737-200 से कहीं अधिक उन्नत बनाते हैं……… बोइंग 737-200 की कॉकपिट में एनालॉग मीटर……. और स्विच अधिक हैं……. जबकि 787 में ज्यादातर फंक्शन डिजिटल स्क्रीन पर नियंत्रित होते हैं……… फिर भी दोनों विमानों की कॉकपिट का मूल ढांचा और कार्यप्रणाली समान है…….

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने सभी बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की गहन जांच के आदेश दिए……. हादसे के कुछ ही घंटों बाद मलबे से ब्लैक बॉक्स और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर बरामद कर लिया गया……. जो हादसे के कारणों का पता लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं…….. प्रारंभिक रिपोर्ट में लैंडिंग गियर की खराबी और इंजन में आग लगने की संभावना जताई गई है……. साथ ही यह भी सामने आया कि इस विमान की जून 2023 में विस्तृत मेंटेनेंस जांच की गई थी……. और दिसंबर 2025 में अगली जांच होनी थी……..

आपको बता दें कि बोइंग 787 ड्रीमलाइनर को विमानन उद्योग में सबसे सुरक्षित विमानों में से एक माना जाता है……… इसके बावजूद, इस हादसे ने बोइंग की सुरक्षा और गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं…….. पहले भी बोइंग 787 के कुछ हिस्सों जैसे बैटरी और धड़ के डिजाइन, को लेकर विवाद सामने आए थे……… मई 2024 में अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन ने बोइंग 787 का फिर से परीक्षण शुरू किया था……… और एक पूर्व इंजीनियर ने इसके धड़ की असेंबली को लेकर चेतावनी दी थी…….. हालांकि, बोइंग ने इन दावों को खारिज किया था……..

भारत में विमानन नियामक DGCA ने हादसे के बाद एयर इंडिया के 33 बोइंग 787 विमानों में से 24 की सुरक्षा जांच पूरी कर ली है……. इसके चलते 12 से 17 जून 2025 तक एयर इंडिया ने 83 वाइड-बॉडी उड़ानें रद्द कर दीं…….. यह हादसा न केवल एयर इंडिया बल्कि बोइंग के लिए भी एक बड़ा संकट बन गया है……

वहीं इन तस्वीरों ने न केवल रूपानी की सादगी और उत्साह को सामने लाया…….. बल्कि बोइंग 737-200 और 787 ड्रीमलाइनर जैसे विमानों की तकनीक पर भी चर्चा को बढ़ावा दिया……… लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि आखिर इतना आधुनिक विमान कैसे क्रैश हो सकता है……. और क्या इसे रोका जा सकता था…… इस हादसे ने न केवल गुजरात बल्कि पूरे देश को सदमे में डाल दिया……. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 जून को हादसे के स्थल का दौरा किया…… और घायलों से अस्पताल में मुलाकात की…… केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू भी अहमदाबाद पहुंचे……. हादसे में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली, और 1 कनाडाई नागरिक की मौत हुई…….

आपको बता दें कि हादसे के बाद एयर इंडिया ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया……. और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी आपातकालीन नंबर उपलब्ध कराए……. जांच के लिए भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो और अमेरिकी नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने संयुक्त रूप से काम शुरू किया…….. क्योंकि विमान अमेरिका में बना था……

बता दें कि अहमदाबाद का विमान हादसा एक ऐसी त्रासदी है…….. जिसने न केवल सैकड़ों परिवारों को प्रभावित किया…….. बल्कि विमानन उद्योग और बोइंग की सुरक्षा नीतियों पर भी सवाल खड़े किए……. विजय रूपानी की वायरल तस्वीरें इस हादसे को और भी मार्मिक बनाती हैं…….. क्योंकि वे उनकी जिज्ञासा और जीवन के प्रति उत्साह को दर्शाती हैं……. यह हादसा हमें विमानन सुरक्षा, तकनीकी जांच…… और मानवीय त्रुटियों पर गंभीरता से विचार करने के लिए मजबूर करता है…….

 

 

Related Articles

Back to top button