बिहार में गणना फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया तेज, 80.11% वोटर्स ने जमा किए फॉर्म

अधिकारियों ने बताया कि मतदाता जागरूकता और सक्रिय भागीदारी के कारण प्रक्रिया में उल्लेखनीय प्रगति हुआ है।

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क: बिहार में मतदाता सूची अद्यतन और गणना फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। चुनाव आयोग के अनुसार, शनिवार शाम तक 80.11% मतदाताओं ने अपने फॉर्म जमा कर दिए हैं।

आयोग अब 25 जुलाई की तय समयसीमा ले पहले शेष फॉर्म जमा कराने की दिशा में सक्रिय प्रयास कर रहा है। आयोग के अधिकारियों के अनुसार, जमीनी स्तर पर बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के सहयोग से अभियान को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि मतदाता जागरूकता और सक्रिय भागीदारी के कारण प्रक्रिया में उल्लेखनीय प्रगति हुआ है। चुनाव आयोग का लक्ष्य 25 जुलाई की अंतिम तिथि से पहले सभी योग्य मतदाताओं से ईएफ फॉर्म प्रप्त करना है, जिसमें मतदाता सूची का सटीक और अद्यतन डाटा तैयार किया जा सके।

चुनाव से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि पूरी जांच के बाद 30 सितंबर को प्रकाशित होने वाली अंतिम वोटर लिस्ट में अवैध प्रवासियों के नाम शामिल नहीं किए जाएंगे. रिपोर्ट का हवाला देते हुए, चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि घर-घर जाकर की गई जांच के दौरान बूथ स्तर के अधिकारियों को बड़ी संख्या में नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार के लोग भी मिले हैं. चुनाव आयोग पूरे देश में वोटर लिस्ट का एक विशेष गहन पुनरीक्षण करेगा ताकि विदेश से आए अवैध प्रवासियों के जन्मस्थान की जांच की जाए और उन्हें वोटर लिस्ट से बाहरह हर निकाला जा सके.

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं. चुनाव आयोग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि एक अगस्त से 30 अगस्त तक की जाने वाली उचित जांच के बाद, अगर सही पाया जाता है, तो ऐसे नाम 30 सितंबर 2025 को प्रकाशित होने वाली फाइनल लिस्ट में शामिल नहीं किए जाएंगे.

इस बीच, चुनाव आयोग (ECI) ने कहा कि कल शनिवार शाम तक बिहार में 80.11 फीसदी वोटर्स ने अपने फॉर्म जमा कर दिए हैं, आयोग अब तय समयसीमा 25 जुलाई से पहले गणना फॉर्म (EF) जमा कराने को लेकर आगे बढ़ रहा है. जमीनी स्तर पर बीएलओ के साथ, चुनाव आयोग 25 जुलाई की निर्धारित समय सीमा से पहले गणना फॉर्म (ईएफ) को पूरा करने के लिए आगे बढ़ रहा है. आयोग 77,895 बीएलओ के साथ, अतिरिक्त 20,603 नव नियुक्त बीएलओ के साथ, आयोग 25 जुलाई की समयसीमा से पहले गणना फॉर्म एकत्र करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.

चुनाव आयोग ने कहा, “सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में 38 जिला चुनाव अधिकारियों (DEO), इलेक्ट्रोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर्स (ERO) और 963 असिस्टेंट ईआरओ (एईआरओ) समेत क्षेत्र स्तरीय टीमों की सीईओ द्वारा इस मकसद के लिए कड़ी निगरानी की जा रही है.”

आयोग ने कहा कि चुनाव आयोग की इन कोशिशों को सभी राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त 1.5 लाख बीएलए द्वारा पूरा कराया जा रहा है, जो घर-घर जा रहे हैं और यह तय करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं कि 24 जून तक बिहार में वोटर लिस्ट में शामिल हर मौजूदा वोटर्स का नाम शामिल हो जाए. इसके लिए 4 लाख से अधिक वालंटियर द्वारा वरिष्ठ नागरिकों, पीडब्ल्यूडी वोटर्स और अन्य कमजोर समूहों की सहायता के लिए खास भी किए जा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button