होली से पहले युवाओं को बड़ा तोहफा, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 60,244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 के परिणाम गुरूवार (13 March) को जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में आप फाइनल रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जा कर देख सकते हैं। इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी दी है। बता दें कि यह परीक्षा साल 2024 में आयोजित कराई गई थी।

आपको बता दें कि बोर्ड की ओर से लिखा गया है कि यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत दिनांक 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा के उपरान्त अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल पाये गये अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा में प्राप्त प्रसामान्यीकृत अंको (Normalized Score) के श्रेष्ठताक्रम एवं आरक्षण के लम्बवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसार, विज्ञापित रिक्तियों के सापेक्ष चयनित 60,244 अभ्यर्थियों की समेकित एवं श्रेणीवार चयन सूचियां एवं तत्संबंधी विज्ञप्ति  बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर जारी कर दी गई है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट 

  • उम्मीदवार सबसे पहले पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://ctcp24.com/uppbpbcst23/homepage.aspx पर जाएं.
  • इसके बाद रिजल्ट का लिंक आपके सामने दिखाई देगा।
  • पीडीएफ फाइल खुलने के बाद उम्मीदवार अपना रोल नंबर सर्च कर सकते हैं।

बोर्ड ने कहा कि समस्त प्रतिभागियों को शुचितापूर्ण एवं पारदर्शितापूर्ण भर्ती परीक्षा को आयोजित करने में सहयोग के लिए आभार एवं होली की हार्दिक शुभकामनाएं। सफल अभ्यर्थियों को बोर्ड हार्दिक बधाई देता है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=HrjZHXTYUBA

Related Articles

Back to top button