IPL 2025 का शेड्यूल जारी, इन दोनों टीमों के बीच होगी कांटे की टक्कर
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-16-at-6.03.56-PM.jpeg)
4PM न्यूज़ नेटवर्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे लोकप्रिय T20 लीग है। IPL का इंतजार दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को बेसब्री से रहता है। इस दौरान IPL 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। IPL के 18वें संस्करण की शुरुआत 22 मार्च 2025 को होगी। आपको बता दें कि पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरे दिन 23 मार्च को पहला मैच SRH और RR के बीच खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच चेन्नई और मुंबई के बीच 7:30 बजे से खेला जाएगा। CSK और चेन्नई इस सीजन लीग स्टेज में 2 बार भिड़ेंगे। वहीं, आरसीबी और मुंबई के बीच सिर्फ एक लीग मैच 7 अप्रैल को खेला जाएगा। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IPL 2025 का 25 मई को फाइनल मैच खेला जाएगा। उद्घाटन और फाइनल दोनों मैचों का आयोजन कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। इस बीर लीग का आयोजन 13 वेन्यू पर होगा। IPL 2025 में 65 दिनों के अंदर कुल 74 मैच खेले जाएंगे। IPL 2025 में लीग मैच 22 मार्च से 18 मई तक खेले जाएंगे। इसके बाद 20, 21, 23 और 25 मई को प्लेऑफ मुकाबलों का आयोजन होगा।
महत्वपूर्ण बिंदु
- 23 मार्च वर्सेस सीएसके
- 29 मार्च वर्सेस जीटी
- 31 मार्च वर्सेस केकेआर
- 4 अप्रैल एलएसजी
- 7 अप्रैल आरसीबी
- 13 अप्रैल वर्सेस डीसी
- 17 अप्रैल वर्सेस एसआरएच
- 20 अप्रैल वर्सेस सीएसके
- 23 अप्रैल वर्सेस एसआरएच
- 27 अप्रैल वर्सेस एलएसजी
- 1 मई वर्सेस आरआर
- 6 मई वर्सेस जीटी
- 11 मई पीबीकेएस
- 15 मई डीसी