ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे नीतीश ने ठगा नहीं: मांझी

  • सुशील मोदी बोले- अभी काफी गुल खिलना बाकी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान ललन सिंह के इस्तीफे के बाद बिहार में सियासी घमासान मच गया है। बिहार में विपक्ष की भूमिका में बैठे एनडीए के नेता लगातार सीएम नीतीश कुमार और ललन सिंह पर हमला बोल रहे हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पहले जदयू को एक लिमिटेड कंपनी बता दिया। इसके बाद एनडीए के अन्य नेता भी सीएम नीतीश कुमार पर लगातार निशाना साध रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की तीन वर्षीय योजना के तहत ललन सिंह का भी पत्ता साफ कर दिया गया है। जीतन राम मांझी ने तंज कसते हुए कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसे नीतीश ने ठगा नहीं। वहीं भाजपा सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मैंने एक सप्ताह पूर्व ही भविष्यवाणी की थी कि ललन सिंह हटाये जा रहे हैं। लालू से नज़दीकियों के कारण ललन सिंह को हटना पड़ा है। यह खेल का अंत नहीं बल्कि शुरुआत है। अभी काफ़ी गुल खिलना बाक़ी है? खेल की अगली कड़ी का इंतज़ार कीजिए? भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्षों को बेइज्जत करके निकालने की उच्च परंपरा के तहत आज ललन सिंह जी भी चले गए। संजय जायसवाल ने कहा कि गड़बड़ एक ही हो गई कि यह बात मीडिया में 10 दिन पहले आ गई थी और इसके कारण निकालने के बदले उन्होंने सम्मानपूर्वक इस्तीफा दिया।

Related Articles

Back to top button