मप्र से संविधान नाम की कोई चीज नहीं: पटवारी

  • बोले- बीजेपी सरकार में दलितों पर अत्याचार व महिलाओं के साथ बलात्कार बढ़ा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। मध्य प्रदेश में संविधान को लेकर सियासत छिड़ गई बीजेपी कांग्रेस के नेताओं में आरोप प्रत्यारोप का दौर चला। डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के बीजेपी को संविधान विरोधी बताया है। वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए समय-समय पर संविधान का गला घोंटने का आरोप लगाया है। अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा कि बीजेपी सरकार संविधान विरोधी सरकार है। दलितों पर अत्याचार हो रहा है। महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है। मप्र से संविधान नाम की चिडिय़ा, प्रशासन नाम की चिडिय़ा कानून नाम की चिडिय़ा समाप्त हो गई हैं।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर उन्हें याद करते हुए कहा कि बाबा साहब ने सभी वर्गों को जोडऩे और सामाजिक समरसता की बात कही थी। मगर आज देश के अंदर जातियों के साथ उपजातियों का भेदभाव होने लगा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, मुसलमान तो ठीक है, हिंदुओं को भी वर्गों में बांटने लगी है। उन्होंने आगे कहा कि आज देश के अंदर बाबा साहब के विचारों और सभी को एकजुट रखने पर चर्चा होनी चाहिए। उमंग सिंघार ने इस अवसर पर कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता, उनका आदर्श सभी को समानता और न्याय की राह दिखाता है।

कांग्रेस ने की संविधान के साथ 90 बार छेड़छाड़ : आशीष अग्रवाल

कांग्रेस के आरोपों का बीजेपी नेताओं ने जवाब दिया। बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान के साथ 90 बार छेड़छाड़ की है। जीतू पटवारी ने इमरती देवी जो अनुसूचित जाति से आती है उसी जाति से बाबा साहब भी आते हैं वह उनका कितना सम्मान करते हैं, इमरती देवी को लेकर उन्होंने किस तरह का आपत्तिजनक बयान दिया था यह सभी को पता है। उनका बयान घोर निंदनीय, संविधान, बाबा साहब और अनुसूचित जाति का अपमान है। संविधान की तुलना चिडिय़ा से करने के बाद ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि बाबा साहब के बारे में ऐसा बोलना, उस संविधान के बारे में इस तरह की टिप्पणी करना गलत है।

Related Articles

Back to top button