कंगारुओं ने भारत पर ली 80 रन की बढ़त
- पांच विके टपर ऑस्ट्रेलिया ने बनाये 260 रन
- बुमराह ने कंगारू ओं को दिये तीन झटके
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
एडिलेड। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरे मुकाबला पिंक बॉल से एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी। टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 180 रन बना सकी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने मैच के दूसरे दिन पांच विकेट खोकर 280 रन बना लिये हैं। भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मिचेल मार्श को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया है।
मार्श 26 गेंदों पर नौ रन बनाकर आउट हुए। आस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर भारत पर अब तक 80 रन की लीड ले ली है। जबकि अभी उसके पांच विकेट सुरक्षित है। आस्ट्रेलिया के बुमराह ने तीन, नीतीश और अश्विन ने एक-एक विकेट झटकेहै। बता दें कि आज ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवाए हैं। इनमें नाथन मैकस्वीनी (39), स्टीव स्मिथ (2), मिचेल मार्श नौ और मार्नस लाबुशेन के विकेट शामिल हैं। लाबुशेन ने 64 रन बनाए। मैकस्वीनी और स्मिथ को बुमराह ने आउट किया, जबकि लाबुशेन को नीतीश रेड्डी ने आउट किया। पहले दिन उस्मान ख्वाजा को बुमराह ने आउट किया था। आस्ट्रेलिया को चौथा झटका नीतीश ने दिया जब रेड्डी ने मैदान पर जम चुके मार्नस लाबुशेन को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। वह 126 गेंद में नौ चौके की मदद से 64 रन बना सके। यह उनके टेस्ट करियर का 21वां अर्धशतक रहा। लाबुशेन ने हेड के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी निभाई।
ऑस्ट्रेलिया को 103 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। बुमराह ने स्टीव स्मिथ को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। स्मिथ दो रन बना सके। इससे पहले बुमराह ने मैकस्वीनी को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को आज का पहला झटका दिया था। बुमराह ने ही उस्मान ख्वाजा को भी पवेलियन भेजा था। वहीं ऑस्ट्रेलिया को 91 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। बुमराह ने नाथन मैकस्वीनी को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। वह 109 गेंद में 39 रन बना सके।
इंग्लैंड के खिलाड़ी कर सकते हैं द हंड्रेड का बहिष्कार
लंदन। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नीति में बदलाव के विरोध में इंग्लैंड के 50 प्रमुख खिलाडिय़ों का एक समूह अगले साल की द हंड्रेड प्रतियोगिता का बहिष्कार कर सकता है। खिलाडिय़ों को फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में भाग लेने की बोर्ड से एनओसी की आवश्यकता होती है। रिपोर्ट के अनुसार ईसीबी ने पिछले सप्ताह उन टूर्नामेंटों के लिए एनओसी जारी नहीं करने का मन बनाया है जिनकी तारीखें उनके घरेलू सत्र साथ टकरा रही हैं। इसमें हालांकि उन खिलाडिय़ों को छूट मिलेगी जिसके पास अपनी काउंटी टीमों से सिर्फ सीमित ओवरों के क्रिकेट का करार है। एनओसी के लिए जरूरी विदेशी लीगों की इस सूची में हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग को शामिल नहीं किया गया है जबकि इसमें पाकिस्तान सुपर लीग का नाम है। ऐसा माना जाता है कि खिलाडिय़ों को विटैलिटी ब्लास्ट या द हंड्रेड की तारीखों से मेल खाने वाली किसी भी प्रतियोगिता के लिए एनओसी जारी नहीं की जाएगी।