दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में युवक की गोली मारकर हत्या, मची अफरा-तफरी
4PM न्यूज़ नेटवर्क: देश की राजधानी दिल्ली में अपराध के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। दिल्ली की कानून व्यवस्था पर अक्सर सवाल उठते हुए आए हैं। लगातर बढ़ रहे वारदात की वजह से लोग दहशत में जी रहे हैं। इस बीच दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसकी वजह से युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल, दिल्ली में पिछले कई दिनों से अपराध की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। यहां बदमाश बेखौफ होकर गोलीबारी और हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इस बीच मंगोलपुरी इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने मौके से खाली कारतूस और CCTV फुटेज जब्त कर आगे की जांच कर रही है।