लखनऊ में रोडवेज बस में कंडक्टर और यात्री के बीच चले लात-घूसे, मची अफरा-तफरी

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देर रात एक रोडवेज बस में कंडक्टर और यात्री के बीच टिकट को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई और मारपीट हो गई। इतना ही नहीं मारपीट के साथ जमकर लात-घूसे भी चले। गाली गलौज और नोक झोंक के बाद दूसरे यात्रियों को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा। इसके बाद बस को बीच सड़क पर रोकना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ से कानपुर उन्नाव डिपो की UP78FN1732 बस जा रही थी। वहीं देर रात बस कृष्णा नगर पहुंची, तो एक पैसेंजर बस में आकर बैठा। जब कंडक्टर ने पैसेंजर से टिकट के पैसे मांगे तो उसने पास होने की बात कही। इसके बाद जब पास देखा गया तो पता चला कि वह 2022 का है। इस दौरान पैसेंजर खुद को बस का स्टाफ बताने लगा। वहीं इस बीच मामला बिगड़ने पर दोनों के बीच में बहस शुरू हो गई और मारपीट होने लगी। इसके बाद कंडक्टर ने पैसेंजर की जनकर पिटाई की और फिर उसे बस से नीचे उतार दिया।

बताया जा रहा है कि मारपीट और हंगामे के चलते आधे घंटे तक बस को रोकना पड़ा, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं वायरल वीडियो में कंडक्टर सीट पर चढ़कर पैसेंजर को पीटते हुए दिख रहा है. इस बीच इस मामले को लेकर UPSRTC के प्रवक्ता अजीत सिंह का कहना है कि, घटना की जांच की जा रही है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • लखनऊ में रोडवेज बस में चले लात-घूसे, चलती बस में पैसेंजर से हुआ झगड़ा।
  • कंडक्टर ने सीट पर चढ़कर की पिटाई कंडक्टर सीट पर चढ़कर पैसेंजर को पीट रहा है।

 

https://www.youtube.com/@4PMNewsNetwork

Related Articles

Back to top button