भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान, इन प्लेयर्स को मिली जगह  

4PM न्यूज़ नेटवर्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस ट्रॉफी पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बहुप्रतीक्षित पांच टेस्‍ट मैचों की बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 के तहत पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें कुल 13 प्लेयर्स को एंट्री दी गई है और पैट कमिंस को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है।

वहीं भारत-A के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करने वाले नाथन मैकस्वीनी को भी जगह मिली है। वह उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। आपको बता दें   क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के चयनकर्ताओं ने एक आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए 22 नवंबर से शुरू होने वाले टेस्‍ट के लिए दो अनकैप्ड खिलाड़ियों नाथन मैकस्वीनी और जोश इंग्लिस को टेस्‍ट टीम शामिल किया है। वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए ये सीरीज बहुत ही महत्‍वपूर्ण है। ऐसे में अब देखना होगा कि इस सीरीज में मेजबान बाजी मारते हैं या फिर मेहमान टीम जीत हासिल करती है।

उस्मान ख्वाजा ओपनिंग करने के लिए तैयार

बताया जा रहा है कि भारत ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए के हालिया दौरे के दौरान प्रभावित करने वाले नाथन मैकस्वीनी संभवत: उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग करने के लिए तैयार हैं। उनके चयन का ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी सपोर्ट किया है। ऑस्ट्रेलियाई पिचें हमेशा से ही फास्ट बॉलर्स की मददगार होती हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन प्लान के साथ स्क्वाड में चार तेज गेंदबाजों को मौका दिया है। इनमें पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड, मिचेल स्टार्क और जोस हेजलवुड शामिल हैं। ये प्लेयर्स अपनी कातिलाना गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।
  • स्क्वाड में मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड जैसे अनुभवी बल्लेबाजों को मौका मिला है।
  • पहले टेस्ट की स्क्वाड में दो विकेटकीपर्स भी शामिल किए गए हैं, इनमें जोस इंग्लिश और एलेक्स कैरी के नाम शामिल हैं।
  • लेकिन प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी एलेक्स कैरी को सौंपी जा सकती है।

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क।

 

Related Articles

Back to top button