नागपुर से कोलकाता जा रहे विमान में बम की सूचना मिलने से मचा हड़कंप
4PM न्यूज़ नेटवर्क: छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर गुरुवार (14 नवंबर) को नागपुर से कोलकाता जा रहे एक विमान में बम की सूचना मिलने के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। यह घटना सामने आने के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी कर दिया गया और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। जो फ्लाइट की जांच कर रहे हैं। साथ ही यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और विमान को तुरंत खाली करवा लिया गया।
सूत्रों के मुताबिक विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित है। हालांकि इस घटना के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए उड़ानें प्रभावित हुईं। सुरक्षा को लेकर विमान की जांच जारी है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने का कहना है कि, नागपुर से कोलकाता जा रहे विमान को बम की धमकी के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी।
- विमान की एयरपोर्ट पर जांच की जा रही है, जांच करने के बाद फ्लाइट को रायपुर एयरपोर्ट से रवाना किया जाएगा।
- बम मिलने की सूचना किस माध्यम से मिली है इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक सामने नहीं आई है।