चेहरे को निखारेंगे ये ब्यूटी प्रोडक्ट

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लड़कियां अपने चेहरे को सुंदर बनाने और त्वचा को निखारने के लिए कई महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं लेकिन फिर भी इन कैमिकल युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से चेहरे पर दाग-धब्बे आ जाते हैं और पिंपल निकलते हैं। शायद ही कोई ऐसी महिला होगी, जिसे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना पसंद न हो। इसी के चलते हर महिला के पास तमाम तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का शानदार कलेक्शन होता है। हर महिला इन सामानों को अपने घर की ड्रेसिंग टेबल में रखती हैं। इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स में कुछ चीजें ऐसी हैं, जो हर महिला को अपने बैग में रखनी चाहिए। जिन महिलाओं के पास ब्यूटी प्रोडक्ट का कलेक्शन नहीं भी होता है, उन्हें भी इन पांच चीजों को अपने पास रखना चाहिए। इसके अलावाज्यादातर लड़कियां अपने चेहरे पर मेकअप का प्रयोग करती हैं, लेकिन उन्हें ये जानकारी बिल्कुल भी नहीं है कि मेकअप से पहले भी एक स्किन केयर प्रोसेस होता है। इस प्रोसेस में त्वचा को ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के लिए तैयार किया जाता है।
लिप बाम
भारतीय गर्मी त्वचा की बहुत सारी समस्याओं के साथ आती है, जिससे यह सुस्त, शुष्क और खुरदरी हो जाती है। यह मौसम आपके होठों की सेहत पर भी भारी पड़ सकता है। तेज धूप और धूल की वजह से होंठ भी काफी फटने लगते हैं, जिसकी वजह से काफी परेशानी होने लगती है। कई बार तो होंठ फटने के बाद खून तक निकलने लगता है। तो गर्मी का मतलब यह नहीं है कि आपको समस्याओं के साथ रहना होगा। ड्राईनेस से बचने के लिए लिप बाम ट्राई करें। इससे आपके होंठ नर्म और मुलायम रहेंगे।
मॉइश्चराइजर
लोगों को ऐसा लगता है कि मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल सिर्फ सर्दियों में ही किया जाता है, जबकि ऐसा नहीं है। गर्मी में पसीने की वजह से चेहरे की प्राकृतिक नमी सूखने लगती है। ऐसे में सही मॉइश्चराइजर आपके चेहरे को दमकाने में मदद करेगा। इसके लिए जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें, ताकि आपका चेहरा चिपचिप न करे।
क्लींजर
सबसे पहले बात क्लींजर की करें, तो जैसा की नाम से ही साफ है, इनका काम स्किन को साफ करना होता है। क्लींजर अक्सर लोशन की तरह अधिक जेंटल होते हैं। इनका इस्तेमाल स्किन से मेकअप, हल्की गंदगी, पसीना और यहां तक कि डेड स्किन सेल्स को भी साफ करने के लिए किया जाता है। इससे आपका चेहरा साफ और तरोताजा रहता है। इसलिए हर महिला के बैग में एक अच्छा क्लींजर अवश्य होना चाहिए। इसे खरीदते समय ध्यान रखें कि ये आपकी स्किन टाइप के हिसाब से ही हो। एक जेंटल से क्लींजर का इस्तेमाल आप दिन में दो से तीन बार कर सकती हैं। इसका इस्तेमाल उस वक्त करें, जब आपको दफ्तर से कहीं तुरंत निकलना हों। क्लींजर का इस्तेमाल करके आप अपना चेहरा दमका सकती हैं।
सनस्क्रीन
फिलहाल के लिए अब जब गर्मी का मौसम चल रहा है तो आपके लिए सनस्क्रीन काफी जरूरी है। अक्सर लोगों को लगता है कि दिन में एक समय सनस्क्रीन का इस्तेमाल काफी है, जबकि ऐसा नहीं है। इतनी तेज धूप के समय आपको हर तीन से चार घंटे में सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना है। ये सनस्क्रीन कम से कम 40 एसपीएफ वाली होनी चाहिए। अगर इससे ज्यादा एसपीएफ की है, तब और भी अच्छी बात है। सनस्क्रीन स्किन की ड्राईनेस को दूर करता है, साथ ही चेहरे पर निखार भी लाता है। इस मौसम में चिपचिपी ऑयली क्रीम से चेहरा ऑयली और काला दिखता है ऐसे में सनस्कीन चेहरे की रंगत में निखार लाता है। बाजार में तरह-तरह के सनस्क्रीन मौजूद हैं लेकिन उनके कई बार स्किन पर साइड इफेक्ट तक देखने को मिलते हैं।
ब्यूटी बाम
हर महिला के बैग में बीबी या सीसी क्रीम अवश्य होनी चाहिए। बीबी क्रीम का मतलब होता है ब्यूटी बाम, जबकि सीसी क्रीम का मतलब होता है कलर करेक्टिंग क्रीम। ये दोनों आपके पास अवश्य होनी चाहिए, ताकि आपको हर समय हैवी फाउंडेशन की लेयर का इस्तेमाल नहीं करना पड़े। गर्मी के मौसम में हैवी फाउंडेशन के इस्तेमाल से आपको भी उलझन हो सकती है।


