तीन सौ विकेट लेने वाले 8वें कंगारू गेंदबाज बने कमिंस

  • विश्व में 300 विकेट हासिल करने वाले बने 40वें टेस्ट गेंदबाज

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लंदन। कमिंस 300 टेस्ट विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के आठवें गेंदबाज हैं, बतौर तेज गेंदबाज कप्तान उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ इमरान खान के नाम हैं। पैट कमिंस ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप डब्लूयटीसी फाइनल में छह विकेट चटकाते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए। कमिंस ने 18.1 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 28 रन देकर छह विकेट चटकाए। कमिंस ने कई रोचक आंकड़े भी अपने नाम किए, एक नजर उन आंकड़ों पर डालते हैं।
कमिंस टेस्ट में 300 विकेट हासिल करने वाले 40वें गेंदबाज हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए यह कारनामा करने वाले वह आठवें गेंदबाज हैं। तेज गेंदबाजों की अगर बात करें तो वह 300 विकेट हासिल करने वाले 30वें और ऑस्ट्रेलिया के लिए छठे गेंदबाज हैं। वह गेंदों के लिहाज़ से 300 विकेट तक पहुंचने वाले पांचवें सबसे तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 300 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 13,725 गेंदें ली और मेल्कम मार्शल को तीन गेंद के अंतर से पछाड़ दिया। उनका गेंदबाजी स्ट्राइक रेट प्रति विकेट 45.75 है जो कि बतौर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज सर्वश्रेष्ठ है। कमिंस ने अधिकतर ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला बदलाव वाले गेंदबाज के तौर पर गेंदबाजी की है। उन्होंने 126 टेस्ट पारियों में 48 बार नई गेंद से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों के बाद गेंदबाजी की है। पहले बदलाव के तौर पर 100 से अधिक विकेट हासिल करने वाले वह इकलौते ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं। उनके बाद पिटर सिडल हैं जिन्होंने 87 विकेट चटकाए हैं। कुल मिलाकर सिफऱ् चार तेज गेंदबाज ही ऐसे हैं जिनके नाम पहले बदलाव वाले तेज गेंदबाज के तौर पर 100 से अधिक विकेट हैं – कॉर्टनी वॉल्श (106), कमिंस (107), मोर्ने मॉर्कल (129) और इयान बोथम (129)।

सबसे तेज 300 विकेट लेने के मामले मेंइमरान की बराबरी की

उन्होंने सबसे तेज 300 विकेट पूरे करने वाले संयुक्त रूप से 10वां गेंदबाज़ बनते हुए इमरान ख़ान की बराबरी कर ली। दोनों ने 68 टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की। 184 – कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया की जीत में इस मैच से पहले कुल 184 विकेट लिए थे। जेसन गिलेस्पी, मिचेल जॉनसन, डेनिस लिली, ब्रेट ली, मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्ग्रा उनसे इस मामले में आगे हैं लेकिन इन में से किसी भी गेंदबाज़ की औसत कमिंस के 18.09 की औसत से बेहतर नहीं है।

Related Articles

Back to top button