फंगल इंफेक्शन से बचाएंगे ये घरेलू नुस्खे
चिपचिपी गर्मी में फंगल इंफेक्शन का खतरा अधिक बढ़ जाता है। इस मौसम के खास किसी भी प्रकार के इंफेक्शन से बचने के लिए खास ध्यान रखने की जरूरत होती है...
4PM न्यूज़ नेटवर्क: चिपचिपी गर्मी में फंगल इंफेक्शन का खतरा अधिक बढ़ जाता है। इस मौसम के खास किसी भी प्रकार के इंफेक्शन से बचने के लिए खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। फंगल इंफेक्शन की वजह से त्वचा पर अत्यधिक खुजली, जलन, महीन दाने होने लगते हैं, इससे छुटकारा पाने के लिए कुछ लोग नेचुरल चीजें लगाना पसंद करते हैं। ऐसे मेंआइए जानते हैं ऐसी ही होम रेमेडीज जो फंगल इंफेक्शन से बचाव और राहत दिलाने में कारगर साबित हो सकती है। आपको बता दें कि हल्दी में एंटीसेप्टिक, एंटी-बायोटिक और एंटी-फंगल गुण होते हैं। इससे बचाव के लिए आप हल्दी वाला दूध ले सकते हैं या हल्दी को इंफेक्शन वाली जगह लेप के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी हीलिंग प्रॉपर्टीज समस्या को जल्दी ठीक करने के साथ दोबारा होने से रोकती भी है।
तुलसी
- इसके लिए तुलसी की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बनाएं और संक्रमित क्षेत्र पर लगाएं। इससे आपको जल्दी आराम मिलेगा।
टी ट्री ऑयल
- एंटी-फंगल प्रॉपर्टीज से भरपूर टी ट्री ऑयल फंगल इंफेक्शन से राहत दिलाने में काफी कारगर है।
- इसे नियमित रूप से प्रभावित जगह पर लगाना चाहिए।
- इसे आप नारियल के तेल के साथ मिक्स करके लगा सकते हैं।
दही का सेवन करें
- अगर आप किसी तरह के फंगल इंफेक्शन से परेशान हैं तो इस दौरान योगर्ट का सेवन आपके लिए फायदेमंद हो सकती है।
- सिर्फ सादा दही ही खाएं, इसमें किसी तरह का फ्लेवर या चीनी एड बिल्कुल भी न करें।
- ये गुड बैक्टीरिया को बढ़ावा देता है और फंगल इंफेक्शन से निपटने में मदद करता है।
लहसुन
- भारतीय रसोई में लहसुन आराम से मिल जाता है।
- आप इसके इस्तेमाल फंगल इंफेक्शन से निपटने में कर सकते हैं।
- लहसुन को अच्छी तरह से कुचल लें और प्रभावित त्वचा पर अप्लाई करें।
नीम है बेहतरीन इलाज
- फंगल इंफेक्शन से निपटने के लिए अगर किसी नेचुरल चीज की बात करें तो नीम कई गुणों से भरपूर होती है।
- इसकी पत्तियों को पानी में उबालकर डेली उससे नहा सकते हैं, इससे किसी भी तरह की स्किन प्रॉब्लम से बचाव होता है।
- इसके अलावा नीम की छाल को पीसकर उसे प्रभावित जगह पर लगाने से आराम मिलता है और पत्तियों का पेस्ट बनाकर भी लगाया जा सकता है।