पेरिस ओलंपिक के बाद टेनिस को अलविदा कह देंगे ये दिग्गज, सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट 

पेरिस ओलंपिक का आगाज होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हुए हैं। 26 जुलाई से पेरिस ओलंपिक शुरू होने जा रहा है...

4PM न्यूज़ नेटवर्क: पेरिस ओलंपिक का आगाज होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हुए हैं। 26 जुलाई से पेरिस ओलंपिक शुरू होने जा रहा है। लेकिन इस बीच टेनिस जगत के लिए बुरी खबर सामने आई है। दिग्‍गज खिलाड़ी एंडी मरे (Andy Murray) ने कहा है कि पेरिस ओलंपिक में टेनिस टूर्नामेंट उनके प्रोफेशनल करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा। एंडी मरे आज मंगलवार (23 जुलाई) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक भावुक पोस्ट किया है। उन्होंने इस पोस्ट में कहा कि पेरिस ओलंपिक के बाद वह प्रोफेशनल टेनिस को अलविदा कह देंगे। आपको बता दें कि एंडी मरे ओलंपिक में दो सिंग्‍ल्‍स गोल्‍ड मेडल जीतने वाले पहले एथलीट हैं। इस खिलाड़ी ने 2008 में बीजिंग खेलों में अपना पहला ओलंपिक खेला था।

एंडी मरे ने ट्विटर पर लिखा कि अपने आखिरी टेनिस टूर्नामेंट ओलंपिक के लिए पेरिस पहुंचा, ग्रेट ब्रिटेन के लिए प्रतिस्पर्धा करना मेरे करियर का अभी तक का सबसे यादगार सप्ताह रहा है और मुझे इसे आखिरी बार करने पर बेहद गर्व है। बता दें कि एंडी मरे पेरिस में सिंगल और डब स्पर्धा में भाग लेंगे, जो उनका 5वां ओलंपिक होगा। इस खिलाड़ी ने 2012 लंदन ओलंपिक में मेंस सिंगल टेनिस में ओलंपिक गोल्‍ड मेडल जीता था। 2012 लंदन ओलंपिक में मेंस सिंगल टेनिस के फाइनल में एंडी मरे ने रोजर फेडरर को हराया था।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • एंडी मरे ने 2016 में हुए रियो ओलंपिक में उन्‍होंने लगातार दूसरी बार गोल्‍ड पर कब्‍जा जमाया था।
  • इसके साथ ही वह 2 ओलंपिक एकल गोल्‍ड मेडल जीतने वाले पहले पुरुष टेनिस खिलाड़ी बने थे।
  • मरे ने 2013 और 2016 में दो विंबलडन खिताब भी अपने नाम किया।
  • अब इस दिग्गज खिलाड़ी ने टेनिस को अलविदा कहने का फैसला किया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button