टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को मिला बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की है। वहीं इस मैच के बाद टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को इम्पैक्ट फील्डर का खास मेडल भी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम दिया गया। बताया जा रहा है कि टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए हर मैच के बाद किसी एक खिलाड़ी को बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड देते हैं।

आपको बता दें कि अच्छी फील्डिंग के लिए बेस्ट फील्डर का अवार्ड दुबई के मैदान पर लगी बड़ी स्क्रीन पर केएल राहुल के नाम का ऐलान किया गया। दुनिया के बेस्ट फील्डर्स में से एक रवींद्र जडेजा ने राहुल को मेडल पहनाया। वहीं राहुल ने इस मैच में कुछ स्टम्पिंग के मौके जरूर गवाए लेकिन बाकि मौकों पर वो शानदार दिखे।
टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजों और बल्लेबाजों का जहां शानदार प्रदर्शन देखने को मिला तो वहीं फील्डिंग में भी सभी प्लेयर्स अपना शत-प्रतिशत देते हुए नजर आए। इस मुकाबले में जहां मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी में 5 विकेट हासिल किए तो वहीं बल्लेबाजी में शुभमन गिल के बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली। वहीं इस मुकाबले के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल एक मेडल जीतने में कामयाब रहे।

इसके अलावा 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले अगले मैच से पहले टीम इंडिया को अपनी फील्डिंग दुरुस्त करनी होगी। बांग्लादेश के सामने भारतीय फील्डरों ने कई मौकों पर कैच टपकाए जिसके दम पर ही बांग्लादेश 228 रन बना पाई। टीम इंडिया के खिलाड़ियों की फिटनेस शानदार है और अगले मैच में सभी खिलाड़ी दमदार वापसी करते हुए दिखेंगे।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।
  • शमी ने ICC टूर्नामेंट में वापसी करते हुए 5 विकेट झटके तो वहीं गिल के शतक ने टीम को जीत तक पहुंचाया।
  • भारत को ग्रुप स्टेज में 2 मैच और खेलने हैं, जिसके बाद सेमीफाइनल का मुकाबला खेला जाएगा।

 

https://www.youtube.com/watch?v=Vlb917y7DK8

Related Articles

Back to top button