लखनऊ में क्रिसमस के मौके पर हजरतगंज में उमड़ी हजारों की भीड़
4PM न्यूज़ नेटवर्क: 25 दिसंबर के दिन पूरे देश में क्रिसमस मनाया गया। राजधानी लखनऊ में हजरतगंज स्थित क्रिसमस सेलिब्रेशन (Christmas celebration) के बीच पहुंची इस्कॉन की मण्डली ने हरे राम, हरे कृष्णा के धुन पर समां बांध दिया। लखनऊ में क्रिसमस सेलिब्रेशन के समय हरे राम-हरे कृष्णा के नारे लगए गए और लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी। क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान हरे राम हरे कृष्णा पर डांस का वीडियो वायरल हो रहा है।