12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें

1 समाजवादी पार्टी के विधायक रईस शेख ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र में मुस्लिमों की अच्छी-खासी संख्या वाले विधानसभा क्षेत्रों के नतीजे इस दावे को गलत साबित करते हैं कि अल्पसंख्यक समुदाय बीजेपी के खिलाफ सामूहिक रूप से वोट करता है. भिवंडी (पूर्व) के विधायक ने मतदान के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया कि बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुती गठबंधन ने 20 नवंबर को हुए चुनाव में 38 में से 21 सीटें जीतीं, जहां मुस्लिम आबादी 20 प्रतिशत से 52 प्रतिशत के बीच है.

2 प्रदेश की योगी सरकार ने नए साल से पहले अधिकारियों को बड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि योगी सरकार ने 2009 बैच के 18 अधिकारियों का प्रमोशन कर उन्हें सचिव ग्रेड का बनाया गया है. इन अधिकारियों में जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं. पदोन्नति के बाद जल्द ही इन अधिकारियों को मंडलायुक्त या विभिन्न विभागों में सचिव की जिम्मेदारी दी जाएगी.

3 सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आगामी साल में होने वाले महाकुंभ को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं। दरअसल उन्होंने योगी सरकार के दावों पर निशाना साधते हुए कहा कि साल के काम के बाद भी अब तक सिर्फ 40 फीसद तक ही पांटून पुल बनाने का काम हो पाया है और अब जब कुंभ में 20 दिन ही बचे हैं तो बाकी काम कैसे होगा.

4 महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। ऐसे में कुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किये जा रहे हैं। इस बार कुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया गया है. ऐसे में यूपी रोडवेज की ओर से भी तैयारी की गई है. महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में लगभग 5000-6000 बसों को लगाया गया है. यहीं नहीं 550 इलेक्ट्रिक बसें भी चलाईं जाएंगी, जिससे श्रद्धालुओं को आवाजाही में परेशानी न हो.

5 उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आत्महत्या की धमकी देते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले पुलिस कांस्टेबल अखिलेश यादव पर विभाग की ओर से एक्शन लिया गया है. एसपी दीपक भूकर ने कांस्टेबल को पुलिस अनुशासनहीनता करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है. अखिलेश ने बुधवार को एक वीडियो जारी करते हुए यूपी पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े किए थे.

6 महाकुम्भ मेले की तैयार‍ियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 दिसंबर को प्रयागराज आ रहे हैं। इस दौरान वह सेक्टर 20 स्थित अखाड़ा नगर भी जाएंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार वह 28 दिसंबर की सुबह 10.30 के लगभग हेलीकाप्टर से प्रयागराज आएंगे। वह धर्म ध्वजा पूजन के बाद अखाड़ों के प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। महाकुंभ के कार्यों का भी निरीक्षण करेंगे।

7 उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर पर चल रही बहस के सवाल पर कहा कि कांग्रेसी नेता रंगे सियार की तरह हैं, जो नीले रंग के वस्त्र पहन कर बाबा साहेब का अनुयायी होने का स्वांग रच रहे हैं। जनता इनकी असलियत को पहचानती है।

8 अपनी मांगों को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं इसी बीच खबर है कि न्यायालय से जमानत मिलने के बाद बुधवार को जेल के बाहर आकर नारेबाजी व हंगामा करने वाले 29 किसानों को पुलिस ने दोबारा 14 दिन के लिए जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। वहीं बता दें कि कुल 38 किसान जेल से रिहा किए गए थे। इनमें से नौ किसान अपने घरों को चले गए। किसानों के हंगामा की आशंका के चलते पहले से ही बड़ी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई थी।

9 यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार की देर रात पुलिस की दो अलग-अलग जगहों पर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। डीसीपी दक्षिण निपुण अग्रवाल ने मामले में बयान जारी क‍िया है। बताया जा रहा है क‍ि मुठभेड़ के दौरान दो आरोप‍ियों को ग‍िरफ्तार क‍िया गया है। दोनों ने पूर्व सैन‍िक के घर पर फायर‍िंग की थी। साथ ही बम भी फेंक दि‍या था।

10 निजीकरण से पहले दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम ने अपने बकाया की वसूली के लिए लोगों को नोटिस भेजे हैं। इसने हजारों लोगों के होश उड़ा दिए हैं। हर माह बिजली बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को लाखों रुपये का बकाया दिखाकर नोटिस भेज दिए गए हैं। 14 साल से टोरंट के बिल में जिन लोगों का बकाया शून्य दिखाया जा रहा था, उन पर दक्षिणांचल के बकाए के नाम पर लाखों के नोटिस पहुंचने से लोग परेशान हैं।

Related Articles

Back to top button