ममता के भतीजे की रैली से पहले हादसा, बम धमाके में टीएमसी के तीन कार्यकर्ताओं की मौत
- धमाके के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
- मौके से तीन शव बरामद, नहीं हो पाई है शवों की पहचान
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बंगाल। पश्चिम बंगाल के पुरबा मेदिनीपुर इलाके में टीएमसी कार्यकर्ता के घर बम धमाकें में तीन कार्यकर्ताओं की मौत हो गई। कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना है। यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी के जनरल सेक्रेट्री अभिषेक बनर्जी की आज रैली होनी थी। बम ब्लास्ट की यह घटना शुक्रवार देर रात टीएमसी नेता के घर में हुआ। धमाके के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह धमाका टीएमसी नेता के घर में बम बनाते समय हुआ।
पुरबा मेदिनीपुर सीमा के भूपति नगर थाने के अर्जुन नगर इलाके में तृणमूल कांग्रेस के बूथ अध्यक्ष राजकुमार मन्ना के घर में शुक्रवार की रात विस्फोट हुआ, जिसमें टीएमसी के तीन कार्यकर्ताओं की मौत हो गयी। इस घटना के बारे में प्रभारी अधिकारी भूपति नगर काजल दत्ता ने बताया कि पुरबा मेदिनीपुर में टीएमसी बूथ अध्यक्ष के आवास पर धमाका हुआ। मौके से तीन शव बरामद किए गए हैं और उनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के मुताबिक राजकुमार मन्ना के घर में हुआ धमाका इतना जोरदार था कि उनका पूरा घर ढह गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।