टी तक भारत ने 4 विकेट खोकर बनाए 82 रन
- कोहली और यशस्वी हुए फेल, स्टार्क ने लिए तीन विकेट
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
एडिलेड। शुक्रवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। यह एक डे नाइट टेस्ट है। पिंक बॉल से खेला जाने वाला यह टेस्ट एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। पहले दिन टी ब्रेक तक भारत ने चार विकेट गंवाकर 82 रन बना लिए हैं। फिलहाल ऋ षभ पंत चार रन और कप्तान रोहित शर्मा एक रन बनाकर क्रीज पर हैं। रोहित छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। यह वही बैटिंग पोजिशन है, जहां पर उन्होंने टेस्ट बल्लेबाजी करियर की शुरुआत की थी। डे नाइट टेस्ट में लंच नहीं बल्कि डिनर ब्रेक होता है।
बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारत को मैच की पहली ही गेंद पर झटका लगा था। जब यशस्वी जायसवाल पहली ही गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट हो गए। उन्हें मिचेल स्टार्क ने पवेलियन भेजा। स्टार्क की गेंद लेग स्टंप पर टप्पा खाकर लेग स्विंग हुई और पैड पर जाकर टकराई। इसके बाद शुभमन गिल और केएल राहुल ने जिम्मेदारी संभाली। एक वक्त टीम इंडिया ने 69 रन पर सिर्फ एक विकेट गंवाया था। इसके बाद 12 रन बनाने में भारत ने तीन और विकेट गंवा दिए। केएल राहुल (37) को मिचेल स्टार्क ने मैकस्वीनी के हाथों कैच कराया। शॉर्ट लेंथ की गेंद को राहुल ने गली में खेलने का प्रयास किया, लेकिन वह पूरी तरह से उसे कमिट नहीं कर सके और मैकस्वीनी ने बेहतरीन लो कैच लिया। विराट कोहली (7) को मिचेल स्टार्क ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। स्टार्क को मिली यह तीसरी सफलता रही। इससे पहले उन्होंने केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को आउट किया था। उसके बाद शुभमन गिल भी पवेलियन चलते बने। उन्हें स्कॉट बोलैंड ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 31 रन बना सके।
भारत ने किये टीम में तीन बदलाव
भारतीय टीम में तीन बदलाव किये है। जहां शुभमन गिल की देवदत्त पडिक्कल की जगह वापसी हुई है तो वहीं रविचंद्रन अश्विन की वॉशिंगटन सुंदर की जगह खिलाया गया है। ाभी वापसी हुई है। ध्रूव जुरेल को बेंच पर बैठाकर कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि उनकी प्लेइंग-11 में एक बदलाव है। जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड की वापसी हुई है।