संसद में कच्चा बैंगन खाने लगीं टीएमसी सांसद ! जानें क्या थी वजह
TMC MP started eating raw brinjal in Parliament! Know what was the reason
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। देश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। संसद के मानसून सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध सोमवार खत्म हुआ जिसके बाद दोपहर में महंगाई पर चर्चा शुरू हुई। इस दौरान टीएमसी की महिला सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने महंगाई के विरोध में अनोखा तरीका अपनाते हुए लोकसभा में खड़े होकर एक कच्चा बैगन दिखाया। जिसके बाद उन्होंने वह बैंगन काट कर खा लिया। टीएमसी सांसद ने महंगाई विरोध जताने के लिए यह तरीका अपनाया। साथ ही महंगाई पर चर्चा के दौरान टीएमसी सांसद काकोली घोष ने कहा कि रसोई गैस इतनी महंगी है कि कच्ची सब्जियां खाने का सहारा लेना पड़ेगा।
कच्चा बादाम के बाद कच्चा बैंगन
टीएमसी की सांसद का महंगाई पर तंज pic.twitter.com/EjdIoso58x
— Ayush Mishra 🇮🇳 (@MAyush2204) August 1, 2022