आज है संसद भवन पर हुए आतंकी हमले की बरसी, जानें कब-कब देश हुआ नापाक आतंकी करतूतों का शिकार

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र पर हुए आतंकी हमले की आज 21वीं बरसी है। 13 दिसंबर वो दिन है जिसे कोई भूल नहीं सकता। आज ही दिन ठीक 21 साल पहले संसद भवन में आतंकी हमला हुआ था। संसद भवन पर उस समय आतंकी हमला हुआ था, जब शीतकालीन सत्र चल रहा था। 13 दिसंबर 2001 को संसद पर हुए आतंकी हमले में संसद भवन के गार्ड, दिल्ली पुलिस के जवान समेत कुल 9 लोग शहीद हुए थे और 15 घायल हो गए थे। इस आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्से की एक लहर थी जिसके बाद भारत और पाकिस्?तान के बीच तनाव भी बढ़ गया था। संसद भवन पर हुए आतंकी हमले की 21वीं बरसी पर हम आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कि बीते 2 दशकों में भारत में कब-कब और कहां-कहां बड़े आतंकी हमले हुए।

मुंबई सीरियल ब्लास्ट

12 मार्च 1993 को पूरे मुंबई में सीरियल धमाके हुए। इन धमाकों के पीछे ष्ठ कंपनी का हाथ था। इस हमले में 257 लोग मारे गए थे जबकि 713 लोग घायल हुए थे।

कोयम्बटूर धमाका

14 फरवरी 1998 में इस्लामिक ग्रुप अल उम्माह ने कोयंबटूर में 11 अलग-अलग जगहों पर 12 बम धमाके किए। इसमें 60 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 200 लोग घायल हुए थे।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा पर हमला

1 अक्टूबर 2001 को जैश-ए-मोहम्मद ने 3 आत्मघाती हमलावरों ने विधानसभा भवन पर कार बम हमला किया। इसमें 38 लोग मारे गए थे।

संसद पर हमला

13 दिसंबर 2001 में लश्?कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्?मद 5 आतंकवादियों ने भारत की संसद पर हमला किया था। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मार गिराया था। इस हमले में 6 पुलिसकर्मी और 3 संसद भवन कर्मी मारे गए थे। 15 घायल भी हुए थे।

अक्षरधाम मंदिर पर हमला

24 सितंबर 2002 में लश्?कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्?मद के 2 आतंकी मुर्तजा हाफिज यासिन और अशरफ अली मोहम्मद फारूख ने अक्षरधाम मंदिर में घुस कर गोलियां बसाईं। इस आतंकी हमले में 31 लोगों की मौत हुई थी जबकि 80 लोग घायल हो गए थे।

धमकों से दहल गई दिल्ली

दिवाली से कुछ दिन पहले 29 अक्?टूबर 2005 को 3 सिलसिलेवार धमाकों ने दिल्?ली को दहला दिया था। 2 धमाके भीड़भाड़ वाले बाजारों में हुए और एक धमाका बस में हुआ था। हमले में 67 लोग आतंक का शिकार बने और 200 से ज्?यादा घायल हुए। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी इस्?लामिक रिवॉल्यूशनरी फ्रंट ने ली थी। इसके तार लश्?कर-ए-तैयबा से भी जुड़े थे।

मुंबई ट्रेन धमाके

11 जुलाई 2006 में मुंबई की लोकल ट्रेनों में अलग-अलग 7 बम विस्फोट हुए। बम लोकल ट्रेनों में लगाए गए थे जिनमें भारी भीड़ होती है। आतंकियों ने 200 से ज्?यादा लोगों की जान ले ली और 700 लोग घायल हुए थे। इन धमाकों में इंडियन मुजाहिदीन का हाथ था। इसमें कुल 210 लोग मारे गए थे और 715 लोग जख्मी हुए थे। इसके बाद इसी साल महाराष्ट्र के मालेगांव में 8 सितंबर 2006 को हुए 3 धमाकों में 32 लोग मारे गए और 100 से अधिक घायल हुए थे।

धमाकों से दहला अहमदाबाद

अहमदाबाद में 26 जुलाई 2008 के दिन 2 घंटे के भीतर 20 बम विस्फोट हुए थे। साइकिलों और गाड़?ियों में बम छ?िपाए गए थे। इन धमाकों में 56 लोगों की मौत हुई और 200 से ज्?यादा लोग घायल हुए। इस हमले से एक दिन पहले ही बेंगलुरु में कम तीव्रता के धमाके किए गए थे।

2008 में फिर दहल गई दिल्ली

13 सितंबर 2008 को कनॉट प्?लेस समेत दिल्?ली के कई बाजारों में 30 मिनट के भीतर 5 बम धमके हुए। इस दौरान 4 और बम डिफ्यूज कर दिए गए। इसके 2 हफ्ते बाद महरौली के एक बाजार में फिर धमाका हुआ। पहले हमले की जिम्?मदेारी इंडियन मुजाहिदीन ने ली मगर दूसरे के पीछे कौन था, पता नहीं चला। इन हमलों में 23 लोग मारे गए थे और 120 घायल हुए थे।

26/11 मुंबई आतंकी हमला

26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान से आए 10 आत्मघाती हमलावरों मुंबई को दहला दिया। ये भारत पर हुआ सबसे बड़ा आतंकी हमला था जिसमें 160 लोग मारे गए आौर 300 से ज्?यादा घायल हुए। समुद्र के रास्?ते पाकिस्?तान से आए आतंकियों ने लियोपोल्?ड कैफे, ताज होटल, ओबेरॉय ट्राइडेंट, नरीमन हाउस, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और कामा अस्?पताल को निशाना बनाया। होटल और नरीमन हाउस में सैकड़ों को बंधक बनाया गया। अजमल कसाब को छोडक़र बाकी सभी आतंकियों को ढेर कर दिया गया। कसाब को 2012 में फांसी दी गई थी।

2011 में फिर दहली मुंबई

13 जुलाई 2011 को मुंबई में फिर दहल गई। तीन अलग-अलग जगहों पर बम धमाके किए गए। ओपेरा हाउस, झावेरी बाजार और दादर वेस्?ट में हुए धमाकों में 26 लोग मारे गए और 130 घायल हुए।

धमकों से दहल गया हैदराबाद

21 फरवरी 2013 को हैदराबाद के दिलकुशनगर में 100 मीटर की दूरी पर 2 भीषण धमाके हुए। धमाकों ने 18 लोगों की जान ली और कम से कम 119 लोग घायल हुए। इस हमले के बाद इंडियन मुजाहिदीन सह-संस्?थापक यासीन भटकल समेत कुल 5 आतंकियों को दोषी करार दिया गया था।

गुरुदासपुर में हुआ हमला

27 जुलाई 2015 में पंजाब के गुरदासपुर में आर्मी ड्रेस पहने आतंकियों ने दीनानगर पुलिस स्टेशन पर हमला किया। इस आतंकी हमले में 4 जवान और 3 लोग मारे गए थे।

पठानकोट हमला

2 जनवरी 2016 में पठानकोट स्थित सेना के ठिकानों पर आतंकी हमले हुए थे, जिसमें सेना के 7 जवान और 6 आतंकवादी मारे गए थे। पठानकोट एयरबेस उत्तर भारत के सबसे बड़े एयरबेस में से एक है।

2016 में हुआ उरी हमला

18 सितंबर 2016 की सुबह जैश-ए-मोहम्?मद के 4 आतंकवादियों ने सोते हुए भारतीय जवानों पर गोलियां बरसाईं। उरी स्थित सेना के ब्रिगेड हेडक्?वार्टर्स पर आतंकियों ने 3 मिनट में करीब 17 ग्रेनेड फेंके। इस कायराना हमले में 19 जवान शहीद हुए। हमले में शामिल चारों आतंकियों को मार गिराया गया था। इस हमले के बाद भारत की नीति बदली हुई नजर आई। भारतीय सेना ने बॉर्डर पार करते हुए सर्जिकल स्?ट्राइक की और आतंकियों को सबक सिखाया।

अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला

11 जुलाई 2017 को अमरनाथ यात्रा पर जा रही बस पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया। 7 श्रद्धालुओं की मौत हुई। बस में 56 यात्री सवार थे।

2019 में हुआ पुलवामा

14 फरवरी 2019 को जम्?मू और कश्?मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्?मद के एक आत्?मघाती हमलावर ने विस्?फोटकों से भरी गाड़ी ष्टक्कक्रस्न के काफिले से भिड़ा दी। हमले में 40 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा देखा गया और भारत और पाकिस्?तान के बीच तनाव भी बढ़ा। सीमा पर स्?टैंडऑफ की स्थिति बनी और फिर भारत ने एयर स्?ट्राइक करते हुए जैश के आतंकी ट्रेनिंग कैंप उड़ा दिए।

Related Articles

Back to top button