Aaj Ka Rashifal 30 Dec : हनुमान जी की सभी राशियों पर बनी रहेगी कृपा

आज मंगलवार, 30 दिसंबर का दिन है। आज के दिन चंद्रमा का गोचर दिन रात मेष राशि में और भरणी नक्षत्र में है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: आज मंगलवार, 30 दिसंबर का दिन है। आज के दिन चंद्रमा का गोचर दिन रात मेष राशि में और भरणी नक्षत्र में है।

आज के दिन चंद्रमा और गुरु एक दूसरे से त्रिएकादश भाव में होकर वसुमान योग का निर्माण होगा। वहीं आज मंगल और सूर्य के बीच युति भी है। ऐसे में आइए जानते हैं आज का दिन मेष से लेकर मीन राशि वालों के लिए दिन कैसा रहेगा। जानते हैं आज का राशिफल।

राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ-साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है। दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल है या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक राशिफल को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति (अवसर और चुनौतियों) के लिए तैयार हो सकते हैं।

मेष (Aries)
स्वभाव: उत्साही
राशि स्वामी: मंगल
शुभ रंग: लाल
आज आपको किसी काम को लेकर धैर्य और संयम बनाए रखना होगा। किसी काम को लेकर उतावलापन न दिखाएं। आपके कुछ विरोधी आपका फायदा उठाने की कोशिश करेंगे, लेकिन आप अपनी चतुर बुद्धि से उन्हें मात दे सकेंगे। घूमने फिरने की आप योजना बना सकते हैं। मित्रों का आपको पूरा सपोर्ट मिलेगा। आपको किसी से कोई बात बहुत ही सोच समझकर बोलनी होगी। विद्यार्थी पढ़ाई-लिखाई में यदि लापरवाही करेंगे, तो वह उनकी मुश्किलों को बढ़ा सकती है।

वृषभ (Taurus)
स्वभाव:  धैर्यवान
राशि स्वामी: शुक्र
शुभ रंग: हरा
आज का दिन आपके लिए किसी वाद-विवाद से दूर रहने के लिए रहेगा। आपके मन में काम को लेकर कुछ उलझनें रहेगी, उतार-चढ़ाव अधिक रहेंगे। यदि आपकी कोई डील अटकी थी, तो वह फाइनल हो सकती हैं। आप अपनी संतान को कोई नया वाहन दिलाने की योजना बनाएंगे और यदि आपने किसी से कोई वादा किया था, तो उसे आपको समय रहते पूरा करना होगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे और परिवार के सदस्यों का आपको पूरा सपोर्ट मिलेगा। सिंगल लोगों की उनके प्यार से मुलाकात होगी।

Related Articles

Back to top button