आने वाला कल महिलाओं का होगा : ज्योति

  • मातृ दिवस के उपलक्ष्य में संवाद और डांस प्रतियोगिता का आयोजन

लखनऊ। महिलाओं की उपलब्धियों का सम्मान करने के लिए अंतरराष्टï्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में राजधानी लखनऊ के कोठारी बंधु राजाजीपुरम स्थित सृजन डांस परफॉर्मिंग आर्ट्स में मदर्स-डे के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन की थीम में महिलाओं से संवाद, बच्चों के प्रति अपनी चिंता, भाषण और डांस के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की गई कि आने वाला कल महिलाओं का होगा। यह जानकारी आदिज्योति सेवा समिति की अध्यक्ष ज्योति ने दी। उन्होंने बताया कि साथ मिलकर किए गए छोटे-छोटे प्रयास ही एक बड़े परिवर्तन को जन्म देते हैं और जब उन प्रयासों का संबंध खुद की जननी से हो तो ये प्रयास सफलताओं में परिवर्तित हो जाते हैं। बस इन्हीं प्रयासों के चलते आदिज्योति सेवा समिति द्वारा संस्था के सभी बच्चों के सम्मिलित प्रयास से मातृ दिवस समारोह सृजन डांस परफॉर्मिंग आर्ट्स में संपन्न हुआ।

संस्था की अध्यक्ष ज्योति ने बताया कि मातृ दिवस पर कार्यक्रम की शुरुआत सभी माताओं के माथे पर तिलक लगाकर की गई। इस दौरान सम्मानित माताओं ने एक साथ फीता काटकर एकजुटता का परिचय दिया। कार्यक्रम में मां और बच्चे के अटूट रिश्ते को दर्शाया गया। इस दौरान संस्था के बच्चों एवं माताओं ने नृत्य प्रस्तुतियां दी। गाने गाए और साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताएं में सभी माताओं ने खूब सारा प्यारा बांटा व अपने विचार रखे। इस खास कार्यक्रम में योगाचार्य प्रशांत शुक्ला ने माताओं को प्रतिदिन आने वाली शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधित कुछ रोचक तथ्य बताएं एवं उसी के साथ कुछ ऐसी मुद्राएं बताईं, जिससे आसानी से थायरॉयड, लीवर एवं बढ़ते वजन को नियंत्रित किया जा सकता हैं। कार्यक्रम के अंत में फर्स्ट, सेकेंड व थर्ड आने वाली माताओं को सम्मानित किया गया। साथ ही बच्चों को भी पुरस्कार बांटे गए।

Related Articles

Back to top button