बहराइच में दर्दनाक सड़क हादसा, 1 की मौत, 7 लोगों की हालत गंभीर

4PM न्यूज़ नेटवर्क: देश-भर में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामना आया है। बहराइच में कोहरे की वजह से बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 7 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक ये हादसा जिले के मटेरा थाना इलाके के शंकरपुर का पास हुआ।

कोहरे की वजह से बड़ा सड़क हादसा

बहराइच के शंकरपुर चौराहे से कार सवार लोगों को मटेरा बाजार की तरफ लेकर आ रही थी। मटेरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर मोड़ के पास रेलवे फाटक के बगल स्थित रेलवे पटरी के गाटर से टकराकर कार पलट गई। जिसमें कार सवार 7 लोग घायल हो गए। इनमें 5 घायलों की हालत ज्यादा गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। दो घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार एक हुडंई ईओन कार में ड्राइवर समेत आठ लोग सवार थे और मटेरा शंकरपुर मार्ग पर जा रहे थे। कोहरा घना होने के कारण ठीक से दिखाई ना देने के कारण तेज रफ्तार कार रेलवे पटरी के गाटर से टकरा गई। बताया जा रहा है कि ये टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। जिसकी वजह से सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक बुजुर्ग शख्स की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम मुनेश्वर मिश्रा (80) निवासी ग्राम एक घरवा थाना फखरपुर का रहने वाला है। कार के ड्राइवर को छोड़कर बाकी सभी लोग एक ही परिवार के थे। वहीं यह मामला सामने आने के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है।

 

Related Articles

Back to top button