मिल्कीपुर उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला, चंद्रशेखर आजाद ने सूरज चौधरी को बनाया प्रत्याशी
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश में मिल्कीपुर विधानसभा सीट को लेकर राजनीति में सियासी पारा हाई है। अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर होने वाला उपचुनाव दिलचस्प हो गया है। भाजपा-समाजवादी पार्टी के बाद आजाद समाज पार्टी ने भी यहां से अपना प्रत्याशी उतार दिया है। जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चाएं हो रही हैं। चंद्रशेखर आजाद ने समाजवादी पार्टी से बागी हुए सूरज चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है। अब सूरज चौधरी आजाद समाज पार्टी के टिकट पर मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव लड़ेंगे। आपको बता दें कि पार्टी के मुखिया और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ ने सूरज चौधरी को मिल्कीपुर उपचुनाव में प्रत्याशी बनाकर बड़ा दांव लगाया है।
दरअसल, सूरज चौधरी पूर्व में समाजवादी पार्टी के नेता थे, लेकिन अब वो सपा से बागी होकर मिल्कीपुर में ताल ठोंक ठोंकते हुए नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि सूरज चौधरी के आने से मिल्कीपुर का चुनाव त्रिकोणीय हो गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिल्कीपुर सीट पर भाजपा की तरफ से चंद्रभान पासवान और समाजवादी पार्टी की तरफ से अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बनाया गया है। और अब आजाद समाज पार्टी ने भी प्रत्याशी उतार कर दलित वोट बैंक में सेंधमारी की कोशिश की है। क्योंकि अब तीनों ही प्रत्याशी पासी विरादरी से आते हैं। ऐसे में अब मिल्कीपुर सीट पर एक ही विरादरी से होने की वजह से भी चुनाव रोचक हो गया है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- मिल्कीपुर सीट पर बसपा की तरफ से किसी भी प्रत्याशी को नहीं उतारा गया हैं।
- वहीं कांग्रेस ने भी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का समर्थन किया है।
- इस सीट पर आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी उतारने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है।