ट्रिमिंग बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए है जरूरी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लड़कियां और महिलाएं अपने बालों को लेकर काफी जागरूक होती हैं और इसका बेहद ख्याल भी रखती हैं। वह अपने चेहरे की तरह बालों का भी प्रॉपर देखभाल करती हैं। अपने शैंपू और कंडीशनर का चुनाव भी काफी सोच-समझ करती हैं। अगर बालों का ठीक से ख्याल नहीं रखा जाए तो यह खराब हो सकते हैं और हेयर फॉल जैसी समस्या भी हो सकती है। बालों के थोड़े एक्स्ट्रा केयर के लिए बाहर कई ट्रीटमेंट्स भी अवेलेबल है। हेयर कट करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखकर आप कई परेशानियों से बच सकते हैं। खासतौर पर लड़कियों की पर्सनैलिटी में हेयर कट अहम रोल होता है। आपके चेहरे के हिसाब से की गई हेयर कटिंग न सिर्फ आपकी सुंदरता को बढ़ाती है बल्कि इससे आपके फीचर्स भी निखरकर आते हैं। कई लड़कियां समय-समय पर अपने बालों की ट्रिमिंग भी करवाती हैं। क्योंकि थोड़े-थोड़े समय पर अगर बालों को कटवाया जाए तो ग्रोथ भी तेजी से होती है।

क्यों है जरूरी

ऐसा माना जाता है कि थोड़े-थोड़े समय के बाद बालों को नीचे से कटवाने से उसकी ग्रोथ तेजी से होती है। हालांकि, इस बात में कोई सच्चाई नहीं है। बालों के ट्रिमिंग का इसके ग्रोथ से कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि, अगर आपके बाल नीचे से काफी पतले हो गए हैं और लगातार झड़ रहे हैं तो आप ट्रिमिंग का ऑप्शन ले सकती हैं। यही नहीं, ट्रिमिंग से बालों को काफी अच्छा लुक भी मिलता है। इसलिए बालों को कटवाने से पहले हेयर स्टाइलिस्ट से जरूर पूछें कि आपके फेस पर कौन सा हेयर स्टाइल अच्छा लगेगा। वहीं इसके अलवा हेयरस्टाइल का सैंपल उन्हें जरूर दिखाएं और उसके बाद ही हेयर कटिंग कराएं।

इतने दिनों में कराएं ट्रिमिंग

ट्रिमिंग करने से बालों की हेल्थ काफी अच्छी रहती है और यह शानदार लुक भी देता है। थोड़े-थोड़े बाल कटवाना अच्छा है, लेकिन इसके लिए एक तय समय सीमा है। इसके लिए कम से कम आपको तीन से चार महीने में एक बार ट्रिमिंग करवानी चाहिए। इससे आपको स्प्लिट एंड से भी छुटकारा मिलता है और बाल भी अच्छे रहते हैं। इससे वे कमजोर होकर नीचे से दो मुंहे नहीं होंगे। वहीं बता दें कोई भी हेयर कट कराने से पहले रफ हेयर जरूर कटा लें। अगर आपके बाल बहुत पतले हैं तो भूलकर भी लेजर कट न करवाएं क्योंकि ये कट बालों को और भी ज्यादा पतला और कम दिखाएगा। पतले बालों के लिए लेयर कट करवाएं। इनसे बालों में वॉल्यूम आएगा और बाल घने दिखेंगे।

घर पर ऐसे करें ट्रिमिंग

बालों की ट्रिमिंग के लिए आपको पार्लर जाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। आप इसे घर पर भी आराम से कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ पहले तय करना है कि बालों को कितना कट करना है। अगर आपने यह तय कर लिया है तो एक रबर बैंड लगाएं और बालों को एकदम स्ट्रेट कैंची से कांट दें। इसके अलावापतले और हल्के बालों के लिए सही हेयर कलर का चुनाव करना भी जरूरी होता है। आमतौर पर महिलाओं के ऊपर रेड, बरगंडी और कॉपर रेड कलर काफी सूट करता है। वहीं स्किन टोन के अनुसार हनी ब्लॉन्ड कलर बालों पर बेहद फबता है। वहीं अगर आपके बाल काफी पतले और हल्के हैं, तो बालों पर भूलकर भी ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल ना करें। इससे आपके बाल ड्राय और डैमेज हो सकते हैं। खासकर हेयर कट लेने के बाद ब्लो ड्रायर से बाल काफी अजीब लगने लगते हैं और आपकी हेयर स्टाइल भी खराब हो जाती है।

 

Related Articles

Back to top button